DELW Vs UPW Playing 11: आज महिला प्रीमियर लीग में भिड़ेंगी यूपी और दिल्ली की टीम, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
DELW Vs UPW Playing 11: महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला मंगलवार की शाम खेला जाएगा. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें अपने एक-एक मैच खेल चुकी हैं. साथ ही दोनों टीमें अपने पहले मैच में विजेता भी रही हैं.
नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला मंगलवार की शाम खेला जाएगा. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें अपने एक-एक मैच खेल चुकी हैं. साथ ही दोनों टीमें अपने पहले मैच में विजेता भी रही हैं.
काफी रोमांच भरा होगा आज का मैच
यूपी वारियर्स की टीम महिला प्रीमियर लीग में पहली बार गुजरात जायंट्स की टीम से भिड़ी. इसमें यूपी वारियर्स को तीन विकेट से जीत हासिल हुई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ी थी और 60 रनों से विजयी रही थी. ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
दोनों टीमों के हौसले हैं बुलंद
टूर्नामेंट में मिली पहली जीत के बाद दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं. इसी बीच यूपी वारियर्स की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वे दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी.
'WPL में टीम ने किया काफी शानदार शुरुआत'
ग्रेस हैरिस ने कहा, 'महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स ने काफी शानदार शुरुआत की है. इससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस कड़ी में हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अपनी इस लय को कायम रखना चाहते हैं.’
'हर परिस्थिति में करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन'
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस बात को भली-भांति समझती हूं कि यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों टीमें मजबूत हैं, लेकिन हम हर तरह की परिस्थिति में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करेंगे. दूधिया रोशनी में पहला मैच खेलना शानदार रहा था. उस मैच में वाकई काफी मजा आया था.’
दिल्ली कैपिट्ल्स प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, मरिजैन कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु , स्नेहा दीप्ति, लॉरा हैरिस, पूनम यादव.
यूपी वारियर्स प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, तहलिया मैकग्राथ, शबनम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख.
ये भी पढ़ेंः 36 साल पहले आज ही के दिन सुनील गावस्कर ने रचा था इतिहास, बने थे दुनिया के पहले क्रिकेटर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.