नई दिल्ली: श्रीलंका के पहली पारी के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को दो विकेट 24 रन पर गंवा दिये. पाकिस्तान अभी भी मेजबान से 198 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदीमल फिर बने श्रीलंका के लिए संकटमोचक


श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके आठ विकेट 133 रन पर गिर गए. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे 222 के स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी दो विकेट के लिये श्रीलंका ने 89 रन जोड़े. श्रीलंका को आस्ट्रेलिया पर एक पारी और 39 रन से जीत दिलाने में 206 रन बनाने वाले दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 76 रन बनाये. उन्होंने नौवें विकेट के लिये महीश तीक्षणा के साथ 44 रन जोड़े. 


हसन अली ने चांदीमल को यासिर शाह के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. चांदीमल ने 115 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद तीक्षणा और 11वें नंबर के बल्लेबाज कासुन रजीता ने 45 रन की साझेदारी की. तीक्षणा ने 65 गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ 35 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये शाहीन शाह अफरीदी ने 58 रन देकर चार विकेट लिये. 


यासिर शाह और हसन अली ने चटकाए 2-2 विकेट


यासिर शाह और हसन अली को दो दो विकेट मिले. पाकिस्तान की पारी की शुरूआत खराब रही और कासुन रजीता ने इमामुल हक को दो के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने अब्दुल्लाह शफीक (13) को पगबाधा आउट किया. 


श्रीलंका के आर्थिक संकट के बावजूद दो मैचों की श्रृंखला यहां खेली जा रही है. श्रीलंका में ईंधन, रसोई गैस और दवाओं की काफी किल्लत है और बिजली में भी काफी कटौती हो रही है. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. 


ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म से निकलना है तो इन 4 खिलाड़ियों से सीखें कोहली, डूब गया था करियर, फिर की थी दमदार वापसी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.