नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरु होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं. भारत अपनी अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनेगा. आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान ऋषभ पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में रखा गया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक को टीम में और अधिक मौका देगें रोहित


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मैं टीम के दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहता हूं. उल्लेखनिय है कि एशिया कप में दोनों खिलाड़ियों की सारे मैचों में खेलने की पूरी संभावना थी.’’ 


उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक को अभी और अधिक मौका देने की जरूरत है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया. किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी मैच में शायद तीन गेंद काफी नहीं है और न ही इसके आधार पर किसी खिलाड़ी का टीम में चयन उचित हैं. इसलिए में एक कप्तान के नजरिया से दिनेश कार्तिक को टीम में और अधिक मौके देने की कोशिश में हूं.’’


पूरी सीरीज में कार्तिक ने खेलीं केवल 9 गेंदें 


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन टी-20 मैच की सीरीज में दिनेश कार्तिक को विपक्षी टीम के खिलाफ कुल नौ गेंदो पर ही बैटिंग करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 16 रन बनाए थे. वहीं ऋषभ पंत को इस सीरीज में एक मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उनकी बैटिंग नहीं आई थी.  रोहित ने कहा,‘‘ ऋषभ पंत को भी पर्याप्त समय देने की जरूरत थी, लेकिन इसके साथ ही हमें सीरीज के दौरान बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना भी बेहद जरूरी था.’’


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरु होगी सीरीज


भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से टी-20 सीरीज खेलेगी. रोहित ने कहा कि टीम में कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में एक साथ शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होने वाला है. हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा. हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं. अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे. टीम को मैनेज करने को लेकर काफी सतर्क रहना होगा.’’ 


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2022: T20 World Cup से पहले भारत ने विश्वविजेता को चटाई धूल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.