England vs PAK, 2nd Test: पाकिस्तान की सरजमीं पर 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी में खेले गये पहले मैच में 74 रनों की रोमांचक जीत हासिल की, जिसके चलते इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान के मैदान पर 9 दिसंबर से खेला जाना है. इस बीच दोनों ही टीमों को दूसरे टेस्ट मैच से पहले झटका लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए लिविंगस्टोन


जहां इंग्लैंड की टीम के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन दाहिने घुटने में चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर हो गये हैं तो वहीं पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ दाहिने स्क्वॉड में चोट लगने की वजह से बाहर हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में अपना डेब्यू किया था लेकिन शुक्रवार को दूसरे दिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. 


लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और नाबाद सात रन बनाए लेकिन विकेटों के बीच दौड़ते हुए वह लड़खड़ा रहे थे और स्पष्ट रूप से असहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में नौ रन बनाए थे. इंग्लैंड टीम ने लिविंगस्टोन का विकल्प मांगने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन दाहिने घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बाकी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. वह मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और क्रमशः ईसीबी तथा लंकाशर मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.’


हैरिस राउफ भी चोटिल होकर टीम से हुए बाहर


वहीं पाकिस्तान के लिये हैरिस राउफ भी पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनका पैर गेंद के ऊपर जा लगा और उनका दायां स्क्वैड चोटिल हो गया. राउफ को एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया था, हालांकि वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे लेकिन उन्होंने टेस्ट में दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने टेस्ट के पहले दिन 13 ओवरों में 78 रन दिए थे.


इसे भी पढ़ें-


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.