England vs India 3rd ODI Milestones and Records: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है, जहां पर जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने बुमराह और रोहित के दम पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर रीस टॉप्ली की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये थे. रीस टॉप्ले ने लॉर्ड्स में विकेटों का छक्का (6/24) लगाकर अपनी टीम को 100 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मैच में जीत की उम्मीद के साथ उतरेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 105 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 44 जीत हासिल की है तो वहीं पर भरात ने 56 जीत हासिल की है. इस दौरान दो मैच टाय और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर 44 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें मेजबान टीम ने 23 बार तो वहीं पर भारत ने 17 बार जीत हासिल की है.


जीत का शतक लगा सकती है भारतीय टीम


अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वो इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100वीं जीत हासिल करेगा. भारतीय टीम ने इससे पहले जीत का शतक सिर्फ वेस्टइंडीज और श्रीलंका की खिलाफ ही पूरा किया है और अगर इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा कर लेती है तो वो तीसरी टीम बन जायेगी. इस मैच में इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बनते हुए नजर आ सकते हैं.


7 – जोस बटलर (343) को वनडे क्रिकेट में 350 चौके पूरे करने के लिये सिर्फ 7 बाउंड्रीज की ही दरकार है.


5 – हार्दिक पांड्या (95) को वनडे क्रिकेट में चौकों का शतक पूरा करने के लिये सिर्फ 5 बाउंड्रीज की दरकार है.


20 – इस मैच में मोइन अली (1980) 20 रन बनाते ही 2000 वनडे रन पूरे कर लेंगे. 


2 – जॉनी बेयरस्टो (398) को वनडे क्रिकेट में 400 चौकों का आंकड़ा पूरा करने के लिये महज 2 बाउंड्रीज की दरकार है.


53 – अगर इस मैच में श्रेयस अय्यर (947) को मौका मिलता है तो उनके पास वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा, जिसके लिये उन्हें 53 रनों की दरकार है.


20 – पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बैटर बनने का मौका मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास होगा, जिसके लिये उन्हे बस 20 रन की दरकार है.


29 – जो रूट (17,471) सभी प्रारूप में 17,500 रन पूरा करने से महज 29 रन ही दूर रह गये हैं. 


10 – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1500 चौके पूरे करने के लिये रोहित शर्मा (1490) को महज 10 बाउंड्रीज की ही दरकार रह गई है.


5 – वनडे क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने से अक्षर पटेल (45) महज 5 विकेट ही दूर रह गये हैं.


60 – 50 ओवर्स प्रारूप में 2500 रन पूरा करने के लिये रवींद्र जडेजा (2440) को महज 50 रन की दरकार है.


9 – जो रूट को वनडे क्रिकेट में 500 चौके पूरा करने के लिये महज 9 बाउंड्रीज की दरकार है.


2 – बेन स्टोक्स (48) के पास इस मैच में 50 ओवर्स प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा करने के लिये बस 2 ही कैच की जरूरत है.


इसे भी पढ़ें-  हर गेंद पर बने थे 13 रन, एक ओवर में 77, क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, जानें कैसे हुआ था ये खेल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.