England vs India, Deepti Sharma run out: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का तीसरे महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार्ली डीन को रन आउट करना पूरी तरह से वैध है लेकिन इसके बावजूद जहां कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी इससे नाखुश दिखे. भारतीय महिला टीम ने शनिवार को लॉर्ड्स में तीसरा मैच 16 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप करके तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे. 


इंग्लिश प्लेयर्स दे रहे खेल भावना की दुहाई


इंग्लैंड की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने ट्वीट किया,‘मुझे मांकड़िंग को लेकर बहस वास्तव में दिलचस्प लगती है. दोनों पक्षों में कई तरह के विचार हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैं इस तरह से मैच जीतना पसंद नहीं करूंगा और मैं इस तरह की अलग सोच रख कर खुश हूं.’


तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और ब्रॉड के लंबे समय से साथी रहे एंडरसन ने कहा,‘मैं कभी यह समझ नहीं पाऊंगा खिलाड़ियों को इसकी जरूरत क्यों पड़ती है.’ 


एक अन्य अंग्रेज खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘निश्चित रूप से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने यह खेल खेला हो और उसे यह स्वीकार्य हो. यह क्रिकेट का खेल नहीं है.’ 


भारतीय दिग्गजों ने जमकर लताड़ा


हालांकि कई अन्य खिलाड़ियों ने इस तरह के रन आउट का समर्थन किया और इनमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे जिन्होंने इंग्लैंड को खिलाड़ियों को हारा हुआ करार दिया. 


सहवाग ने भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी और ट्वीट किया,‘इतने अधिक अंग्रेजों को हारा हुआ देखना मजेदार है. भारतीय लड़कियों की शानदार जीत. श्रृंखला जीतना झूलन गोस्वामी के लिए शानदार विदाई है.’ 


भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर और इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग (पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर) कहने का विरोध करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी भारतीय टीम का समर्थन किया. 


उन्होंने ट्वीट किया,‘ऐसा क्या हो गया जो आप लोग अश्विन को ट्रेंड कर रहे हो. आज की रात की एक और गेंदबाजी नायिका है दीप्ति शर्मा.’ 


तुम करों तो नियमानुसार, हम करें तो अत्याचार


गौरतलब है कि भारतीय टीम के इस रन आउट को गलत बताने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड जो आज खेल भावना की बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच आउट होने के बाद भी अपनी जगह छोड़ कर नहीं गये थे. वहीं 2019 विश्वकप में बाउंड्री काउंट के आधार पर मिलने वाली जीत को नियमानुसार बताने वाले नियम के तहत किये गये आउट को अत्याचार बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- ENG vs IND: गोस्वामी को ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने दी विदाई, ऐसा करने वाली पहली कप्तान बनी हरमनप्रीत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.