Hardik Pandya joins Sourav Ganguly Sachin Tendulkar elite club: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पारियों के दम पर 5 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया. भारतीय टीम ने 260 रनों का पीछा करते हुए अपने 4 विकेट महज 72 रन पर खो दिये थे लेकिन हार्दिक पांड्या (71) और ऋषभ पंत (125*) ने पांचवे विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाल लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ही मैच में 4 विकेट हॉल और अर्धशतक जड़ने वाले 5वें क्रिकेटर बने हार्दिक


भारतीय टीम के लिये इस मैच में जहां ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं पर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी के दौरान अपने करियर का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किये तो वहीं बल्लेबाजी में 71 रनों की पारी खेली.


गांगुली-सचिन की खास लिस्ट में शुमार हुए हार्दिक


अपनी इस पारी के साथ ही हार्दिक पांड्या ने रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. हार्दिक पांड्या भारत के लिये एक ही मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने और उसी मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गये हैं और सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की खास फेहरिस्त में शामिल हो गये हैं. 


भारत के लिये सबसे पहले यह कारनामा कृष्णमचारी श्रीकांत ( 70 ,5/27 बनाम न्यूजीलैंड 1988) ने किया, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर (141,4/38 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1998), सौरव गांगुली (130* ,4/21 बनाम श्रीलंका 1999 और  71*,5/34 बनाम जिम्बाब्वे 2000), युवराज सिंह (118 ,4/28 बनाम इंग्लैंड 2008 और 50*,5/31 बनाम आयरलैंड 2011) और अब हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है.


हाफिज के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने पांड्या


इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या क्रिकेट के तीनों प्रारूप की एक पारी में 4 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा रन बनाने वाले महज दूसरे क्रिकेटर भी बन गये हैं. हार्दिक पांड्या से पहले यह कारनामा पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज ने ही कर के दिखाया है.


एक ही पारी में 50+ रन और 4+ विकेट लेने का कारनामा करने वाली हार्दिक पांड्या की पारियां 
टेस्ट: 52* और 5/28 बनाम इंग्लैंड 2018 
वनडे: 50* और 4/24 बनाम इंग्लैंड 2022
टी20 अंतर्राष्ट्रीय: 51 और 4/33 बनाम इंग्लैंड 2022


इसे भी पढ़ें- हर गेंद पर बने थे 13 रन, एक ओवर में 77, क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, जानें कैसे हुआ था ये खेल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.