अपनी T20 टीम में कोहली को नहीं करूंगा शामिल, आखिरी मैच को लेकर जडेजा ने दिया बड़ा बयान
जब यह सवाल पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा से किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर इस टी20 टीम का चयन उन्हें करना होता तो वो अपनी प्लेइंग 11 में कोहली को बिल्कुल नहीं रखते. अजय जडेजा ने कहा कि जब टी20 के तरीके को देखते हैं तो बतौर कप्तान और टीम मैनेजमेंट के रूप में आपके पास सीधे-सीधे दो विकल्प नजर आते हैं, हालांकि जब बात कोहली के भविष्य की हो तो यह काफी मुश्किल चुनौती हो जायेगी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग 11 में वापसी की. वहीं कोहली के वापसी करने के चलते फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बाहर बिठाना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले मैच की ही तरह दूसरे मैच में भी बड़ी जीत हासिल की और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन यहां पर सवाल यह बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम के नये आक्रामक अंदाज में विराट कोहली की जगह बन पा रही है.
जब यह सवाल पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा से किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर इस टी20 टीम का चयन उन्हें करना होता तो वो अपनी प्लेइंग 11 में कोहली को बिल्कुल नहीं रखते. अजय जडेजा ने कहा कि जब टी20 के तरीके को देखते हैं तो बतौर कप्तान और टीम मैनेजमेंट के रूप में आपके पास सीधे-सीधे दो विकल्प नजर आते हैं, हालांकि जब बात कोहली के भविष्य की हो तो यह काफी मुश्किल चुनौती हो जायेगी.
लंबे समय से खराब दौर का शिकार हैं कोहली
जडेजा ने यह बयान दूसरे टी20 मैच की जीत के बाद दिया है, जहां पर वापसी कर रहे विराट कोहली महज एक रन बनाकर वापस लौट गये. इस मैच के लिये भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने वापसी की थी. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे साफ है कि वो एक निडर एप्रोच के तहत खेल रहे हैं और अपने टॉप और मिडिल ऑर्डर को पहले से ज्यादा बेखौफ बनाना चाहते हैं.
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए जडेजा ने कहा,'आपने यह कर के दिखाया है कि एक ही प्रारूप को दो अलग-अलग अंदाज में खेला जा सकता है. आप अभी भी 180 से 200 रन बना रहे हैं. ऐसा नहीं है कि खेल बदल गया है लेकिन आपके खेलने का तरीका बदल गया है. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जल्द ही फैसला लेते नजर आयेंगे.'
रोहित को लेना होगा मुश्किल फैसला
जडेजा ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जो भी टीम का नेतृत्व करता है उसके पास दो विकल्प ही होते हैं. मुझे बस यही तरीका नजर आता है. या तो आप अपने खेलने के तरीके पर टिके रहो या फिर युवाओं को मौका दो या फिर आप पुरानी टीम के साथ जाओ जो मौके देने से पहले आपके पास मौजूद थी.'
दीपक हुड्डा को टीम से बाहर करने पर जडेजा ने कहा,'विराट कोहली एक खास खिलाड़ी हैं, अगर वो कोहली न होते तो वो शायद टेस्ट क्रिकेट भी न खेल रहे होते. अगर आप आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो कहेंगे कि पिछले 8-10 मैचों में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. लेकिन आप सिर्फ इस वजह से उन्हें बाहर नहीं रख सकते कि उन्होंने शतक नहीं लगाया है. आप उनकी काबिलियत जानते हैं और यह भी जानते हैं कि उन्होंने पहले क्या कर के दिखाया है.'
मेरी टीम में शामिल नहीं होते विराट कोहली
जडेजा ने आगे कहा कि विराट कोहली वो विकल्प हैं जिसको लेकर आपको फैसला लेना ही होगा. क्या आप शुरू में ठोस शुरुआत चाहते हैं और बाद में तेजी से रन बनाते नजर आयें. या फिर पुराने तरीके पर जाना चाहते हैं जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप में बल्लेबाजी करें और मध्यक्रम में आपके पास धोनी जैसे खिलाड़ी हों जो आखिर के 4 ओवर में आपके लिये 60 रन बना दें. यह निर्भर करता है कि आप किसे खिला रहे हैं. मुझे लगता है कि आपके पास सामने फैसला लेने की एक कठिन चुनौती है. अगर मुझे टी20 टीम चुननी होती तो मैं शायद कोहली को उसमें शामिल नहीं करता.
इसे भी पढ़ें- क्यों दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम है भारत, पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बताई वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.