नई दिल्ली: बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. मैच के पहले 3 दिनों में दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम के लिये मैच का चौथा दिन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 245 रन ही बना सकी जिसके चलते इंग्लैंड की टीम को 378 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिये हैं और अब जीत के लिये उसे महज 119 रनों की दरकार रह गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्राउली का विकेट लेकर बुमराह ने लगाया सैंकड़ा


चौथी पारी के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आये. इंग्लैंड के लिये एलेक्स लीस (56) और जैक क्राउली (46) ने विस्फोटक अंदाज में चौथी पारी का आगाज किया. इस सलामी जोड़ी ने महज 21 ओवर में ही पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी कर डाली, जिसे कप्तान बुमराह ने तोड़ने का काम किया. बुमराह ने जैक क्राउली को बोल्ड मार इस साझेदारी को तोड़ा. क्राउली के विकेट के साथ ही बुमराह ने न सिर्फ अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई बल्कि गेंदबाजी का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


ऐसा करने वाले छठे भारतीय बॉलर बने बुमराह


जैक क्राउली के विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में टेस्ट विकेटों का शतक पूरा कर लिया और भारत के लिये यह कारनामा करने वाले छठे गेंदबाज बन गये हैं. जसप्रीत बुमराह (101 विकेट) से पहले यह कारनामा अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (130), जहीर खान (119), मोहम्मद शमी (119) और कपिल देव (117) ने कर के दिखाया है. बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अब तक जो 100 विकेट चटकाये हैं उसमें 36 विकेट इंग्लैंड, 32 विकेट ऑस्ट्रेलिया, 26 विकेट साउथ अफ्रीका और सिर्फ 6 विकेट न्यूजीलैंड की सरजमीं पर हासिल किये हैं.


गौरतलब है कि बुमराह ने क्राउली को बोल्ड मारने के बाद बल्लेबाजी करने आये ओली पोप को भी अगले ही ओवर में वापस पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद जडेजा ने एलेक्स लीज को रन आउट मारा. हालांकि इसके बाद जोनी बेयरस्टो (72) और जो रूट (76) ने चौथे विकेट के लिये नाबाद 150 रनों की साझेदारी कर टीम को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है.


इसे भी पढ़ें- Ind vs Eng: 540 गेंद, 119 रन, हाथ में हैं 7 विकेट, इंग्लैंड के लिए केकवॉक बना पांचवां टेस्ट



 Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.