नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन ने WTC फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है. उनकी इच्छा तो है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच हो लेकिन उन्होंने मौजूदा अंकतालिका के आधार पर अपना अनुमान व्यक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत- पाक फाइनल में न पहुंचे तो हैरानी होगी


शेन वाटसन का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के पास कई मैच विजेता हैं और अगर ये दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब नहीं पहुंचती हैं तो यह हैरानी भरा होगा. मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र का फाइनल अगले साल खेला जाना है और लीग तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर जगह बनाने की दौड़ तेज हो गई है. 


फिलहाल चौथे और 5वें नंबर हैं भारत-पाकिस्तान


पिछले सत्र का उप विजेता भारत अपने छह शेष डब्ल्यूटीसी मैच में से चार के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा जबकि बाकी दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ होंगे. दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने शेष सभी पांच मुकाबले स्वदेश में खेलने हैं. वाटसन ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ से कहा, ‘‘आप भारत और पाकिस्तान को कभी दौड़ से बाहर नहीं मान सकते क्योंकि उनके पास स्वदेश से बाहर भी बहुत सारे मैच विजेता हैं.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वे दोनों फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब नहीं पहुंचते हैं तो मुझे हैरानी होगी.’’ फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं. इसके बाद श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान का नंबर आता है. 


दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया फाइनल के प्रबल दावेदार


वाटसन से जब फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीम की भविष्यवाणी करने को बोला गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार हैं. वे दोनों वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ उस आखिरी टेस्ट के अलावा अच्छा क्रिकेट खेला जहां वे आखिरी पारी में स्पिन के अनुकूल हालात में सिमट गए थे.’’ 


आस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट खेलने वाले वाटसन को मलाल है कि WTC देर से शुरू हुई. उन्होंने कहा, ‘‘हां, काश मैं इसमें (डब्ल्यूटीसी) खेला होता. यहां तक ​​कि मेरे खेलने के दिनों में भी टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने को लेकर काफी चर्चा थी. इसे लागू होने में बहुत लंबा समय लगा और दुर्भाग्य से मैं इससे चूक गया.’’ 


वाटसन ने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली था कि 2005 में आस्ट्रेलिया में विश्व एकादश के खिलाफ ‘सुपर टेस्ट’ खेला जो बहुत खास था - यह मेरे द्वारा खेले गए शुरुआती टेस्ट मैचों में से एक था. इसका हिस्सा बनना विशेष था लेकिन यह और भी बड़ा है, एक आईसीसी प्रतियोगिता जीतना और वह भी टेस्ट क्रिकेट में.’’


ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को मिली खुशखबरी, रोहित- कोहली लेंगे चैन की सांस



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.