FIFA World Cup 2022: कतर में खेले गये फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मैच उसी मैदान पर खेला गया जहां पर अर्जेंटीना की टीम को सउदी अरब ने मात दी थी. हालांकि इस बार मौका दूसरा था और टीम भी, फ्रांस अपना खिताब बचाने उतरा था तो वहीं पर अर्जेंटीना 36 सालों का सूखा मिटाने, फैन्स को फुटबॉल विश्वकप का सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता. इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार फीफा विश्वकप जीतने वाली टीमों की लिस्ट में अर्जेंटीना चौथे पायदान पर आ गई है. आइये एक नजर फीफा विश्वकप जीतने वाली टीमों की सूची, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट पर डालते हैं.


सबसे ज्यादा बार विश्व कप खिताब जीतने वाले देशों की सूची- 


ब्राजील, पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) 
जर्मनी चार बार (1954, 1974, 1990, 2014)
इटली चार बार (1934, 1938, 1982, 2006)
अर्जेंटीना तीन बार (1978, 1986, 2022)
फ्रांस दो बार (1998, 2018)
उरुग्वे दो बार (1930, 1950)
इंग्लैंड एक बार (1966)
स्पेन एक बार (2010)


फुटबॉल के विश्व कप के चैम्पियन रहे टीमों की सूची इस प्रकार है.   


1930_उरुग्वे
1934_इटली
1938_इटली
1950_उरुग्वे
1954_पश्चिम जर्मनी
1958_ब्राजील
1962_ब्राजील
1966_इंग्लैंड
1970_ब्राजील
1974_पश्चिम जर्मनी
1978_अर्जेंटीना
1982_इटली
1986_अर्जेंटीना
1990_पश्चिम जर्मनी
1994_ब्राजील
1998_फ्रांस
2002_ब्राजील
2006_इटली
2010_स्पेन
2014_जर्मनी
2018_फ्रांस
2022_अर्जेंटीना


विश्व कप फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.


1 . मिरोस्लाव क्लोसे (16 गोल , जर्मनी)
2 . रोनाल्डो (15 गोल, ब्राजील)
3 . गर्ड म्यूलर (14 गोल , पश्चिम जर्मनी) 
4 . जस्ट फोंटेन (13 गोल , फ्रांस)
5. लियोनेल मेस्सी (13 गोल , अर्जेंटीना) 
6. पेले (12 गोल, ब्राजील)
7. काइलियान एमबाप्पे (12 गोल , फ्रांस)


इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: फाइनल में हैट्रिक लगाकर एमबाप्पे ने जीता गोल्डन बूट, मेस्सी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, जानें किसे मिला कितना इनाम



 Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.