Ind vs Eng: एक टेस्ट क्या जीते भारत पर बरसने लगे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर, कहने लगे `खतरे की घंटी`
Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि हैदराबाद टेस्ट में मिली हार भारत के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए कि इंग्लैंड की `बैजबॉल` रणनीति धीमी पिचों पर भी प्रभावी है. इंग्लैंड ने पहली गेंद से ही आक्रमण की `बैजबॉल` रणनीति अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
नई दिल्लीः Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि हैदराबाद टेस्ट में मिली हार भारत के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए कि इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति धीमी पिचों पर भी प्रभावी है. इंग्लैंड ने पहली गेंद से ही आक्रमण की 'बैजबॉल' रणनीति अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
भारतीय टीम वापसी करेगीः नासिर
पहले टेस्ट में ओली पोप के 196 रन की मदद से उसने भारत को 28 रन से हराया. हुसैन ने एक कॉलम में लिखा, 'भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए लेकिन और भी बना सकते थे. भारतीय टीम बेहतरीन है और वापसी करेगी. इतिहास गवाह है कि इंग्लैंड के लिए यहां जीतना आसान नहीं रहा है.'
'इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है'
उन्होंने कहा, 'भारत के लिए यह खतरे की घंटी है क्योंकि इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि बैजबॉल यहां भी असरदार है.' उन्होंने कहा, 'इससे साबित होता है कि इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है. उन्हें अपने खेलने के तरीके पर भरोसा है. बाहर की बातों को लेकर वे चिंतित नहीं हैं. मैं उनकी जिद का कायल हूं. अगर आप उन पर शक करेंगे तो वे और जिद्दी होकर आपको गलत साबित करेंगे. यह अच्छी बात है क्योंकि आप लगातार सुनते रहे हैं और आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे पढ़ते रहते हैं.'
पोप ने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को सहजता से खेला और भारतीय स्पिन तिकड़ी को दूसरी पारी में बेअसर कर दिया.
पोप ने यादगार पारी खेलीः हुसैन
हुसैन ने कहा, 'पहली पारी में इंग्लैंड 190 रन से पिछड़ गया थे लेकिन इतने बेहतरीन स्पिनरों के सामने ओली पोप ने एक यादगार पारी खेली. वहीं पहली पारी में जूझते दिखे टॉम हार्टली ने भी सात विकेट चटकाए. टेस्ट पदार्पण करने पर काफी दबाव रहता है लेकिन हार्टली ने दूसरी पारी में उसका बखूबी सामना किया.'
यह भी पढ़िएः IND vs ENG: हार के बाद भारत को एक और झटका, यह दिग्गज दूसरे टेस्ट से हो सकता है बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.