KL Rahul के आलोचकों पर बरसा पूर्व दिग्गज, कहा- `इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना कितना कठिन है उनको नहीं पता`
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. अपनी इस बढ़त के साथ भारत लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब रहा है.
नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. अपनी इस बढ़त के साथ भारत लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब रहा है.
केएल राहुल को टीम से बाहर करने की हो रही मांग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दोनों मैच में अभी तक केएल राहुल कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं. दो मैचों की तीन पारियों में वे महज 20, 17 और 1 रन ही बना पाए हैं. ऐसी स्थिति में शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की लगातार मांग उठती रही है. दूसरे टेस्ट के बाद, भारत के पूर्व क्रिकेटरों वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा ने भी टीम में राहुल की जगह पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही प्रसाद ने राहुल का समर्थन जारी रखने के लिए टीम प्रबंधन की आलोचना भी की.
केएल राहुल के समर्थन में आए गौतम गंभीर
वहीं, अब केएल राहुल को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर का साथ मिला है. गौतम गंभीर ने राहुल के आलोचकों की जमकर क्लास लगाई है और टीम प्रबंधन के राहुल का समर्थन करने के फैसले को सही ठहराया है.
'बुरे वक्त में खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है'
उन्होंने कहा, ‘जो लोग केएल राहुल के बारे में बात कर रहे हैं उन्हें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कितना कठिन है. मेरा मानना है कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है तो उसे अच्छा खेलने की तुलना में अधिक समर्थन की आवश्यकता होती है. लोकेश राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी बुरे दौर से गुजरते हैं. किसी को भी क्रिकेट विशेषज्ञ या किसी को भी उसे यह नहीं कहना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और टीम से बाहर कर दिया जाएगा.'
रोहित शर्मा का दिया उदाहरण
उन्होंने आगे कहा, ‘आपको ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है जिसमें प्रतिभा है. रोहित शर्मा को ही देखिए. वह भी खराब दौर से गुजरे. देखिए जिस तरह उन्होंने अपना करियर शुरू किया. उन्होंने देर से सफलता हासिल की. उनके पहले के प्रदर्शन की तुलना अब के प्रदर्शन से कीजिए. सभी उनकी प्रतिभा को देख सकते थे और उसका समर्थन किया. अब नतीजा देखिए. वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल भी ऐसा ही कर सकते हैं.’
'एक शानदार खिलाड़ी हैं के एल राहुल'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘भारत सीरीज में 2-0 से आगे है ना कि 0-2 से पीछे. इसलिए किसी को बाहर मत कीजिए और टीम के प्रदर्शन की सराहना कीजिए. मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन लोकेश राहुल का समर्थन करके सही कर रहा है. वे शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाए हैं.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.