नई दिल्लीः आईपीएल में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पास खिताब जीतने की एक थ्योरी है. गंभीर का कहना है कि सबसे परफेक्ट टीम नहीं, बल्कि सबसे साहसी टीम ही खिताब जीतेगी.
कप्तान के रूप में केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर अब आईपीएल 2024 के लिए टीम के मेंटॉर हैं. उन्होंने केकेआर नाइट्स डगआउट पॉडकास्ट के नए एपिसोड में आईपीएल ट्रॉफी जीतने को लेकर अपने विचार शेयर किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले गौतम गंभीर
आईपीएल जीतने के सिद्धांत के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, "सबसे परफेक्ट टीम नहीं आईपीएल जीतेगी. सबसे साहसी टीम, जो खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार है, वहीं ट्रॉफी जीतेगी."इतना ही नहीं गंभीर ने केकेआर के साथ अपने पुराने दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे टीम के मालिक शाहरुख खान ने उनको सपोर्ट किया जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे.


गंभीर, जिन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखा था, लेकिन नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) के बजाय नेशनल क्रिकेट अकादमी में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता हमेशा जीत के लिए आगे बढ़ने की है.उन्होंने कहा, "मैं हर बार मैदान पर विजेता बनना चाहता हूं. परिणाम मेरे लिए मायने रखते हैं.'


उधर, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए फिर से खेलने के अपने सपने को नहीं छोड़ा है और टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए वह वो सबकुछ करेंगे जो वह कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा फैसला लेंगे वो हमें मंजूर है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.