Child Sex Abuse in Cricket Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान जारी कर क्रिकेट के अंदर चाइल्ड सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार महिलाओं से माफी मांगी. सीए के अध्यक्ष लाछलन हेंडरसन ने सभी राज्य और क्षेत्रीय क्रिकेट बोर्ड से उन लोगों के लिए राष्ट्रीय निवारण योजना पर हस्ताक्षर करने का आह्वान किया, जिन्होंने संस्थागत चाइल्ड सेक्सुअल असॉल्ट का अनुभव किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेक्सुअल एब्यूज के लिये मांगी माफी


ऐतिहासिक रॉयल कमीशन इन इंस्टीट्यूशनल रिस्पॉन्स टू चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के बाद स्थापित, यह योजना पीड़ितों को मुआवजे में 1,50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का अधिकार देती है. हेंडरसन ने कहा कि योजना में शामिल होने के लिए शुरूआती झिझक के बाद सीए इस मुद्दे पर सामूहिक कार्रवाई चाहता था.


हेंडरसन ने सोमवार को जारी एक ब्यान में कहा, "चाइल्ड सेक्सुअल असॉल्ट एक भयावह मुद्दा है, जिससे समाज और क्रिकेट सहित कई खेल जूझ रहे हैं. जो हुआ उसे हम बदल नहीं सकते लेकिन पीड़ितों की सहायता के लिए हमें वह करना होगा जो हम कर सकते है. सीए की ओर से, मैं माफी मांगना चाहता हूं, जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में शामिल होने के दौरान सेक्सुअल असॉल्ट का सामना किया है. हम सभी राज्यों और क्षेत्रों को राष्ट्रीय निवारण योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और सीए बोर्ड वर्तमान में अन्य तरीकों की खोज कर रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दुर्व्यवहार के शिकार लोगों की मदद कर सके.'


समस्या से निपटने के लिये तैयार की योजना


उन्होंने आगे कहा, "अब हमारे पास चाइल्ड सुरक्षा के बारे में नीतियां और प्रक्रियाएं कठोर हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं जिसने पिछले दुर्व्यवहार का अनुभव किया है, जितना हम कर सकते हैं."


पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) ने ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल), नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) और नेटबॉल ऑस्ट्रेलिया के साथी खेल निकायों के साथ 2020 में निवारण योजना पर हस्ताक्षर किए हैं.


सितंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व एलीट जूनियर क्रिकेट कोच इयान किंग की जेल की सजा को लगभग दो साल बढ़ाए जाने के बाद हेंडरसन की टिप्पणी आई है. 79 वर्षीय किंग को ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र (एसीटी) क्रिकेट में अपने समय के दौरान कई लड़कों को गाली देने के लिए जेल भेजा गया था. उनके पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि एसीटी क्रिकेट को उनकी हरकतों की जानकारी थी.


इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड में 'बाहुबली' जैसी थी फॉर्म, भारत पहुंचते ही निकला दम, खत्म हो सकता है इस भारतीय का करियर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.