IND vs NZ T20: मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, भारत को धूल चटाने वाला दिग्गज सीरीज से बाहर
पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है.
जयपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला टी20 मैच जयपुर में खेला जाएगा.
पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान केन विलियमसन के बाद ऑल राउंडर काइल जैमीसन भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह भी अब अपने कप्तान की तरह टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
भारत के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड
जैमीसन, कप्तान केन विलियमसन के बाद टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देने वाले टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं. इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दी. जब भारतीय टीम पिछले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी तब काइल जैमिसन ने अपनी बॉलिंग के दम पर भारत को धराशाई कर दिया था.
टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे जैमिसन
स्टीड ने कहा कि हमने केन और काइल के साथ बात करके फैसला किया कि वे इस टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वे दोनों टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करेंगे. टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस समय थोड़ा कार्यो को आसान बनाया जा रहा है, क्योंकि हमें एक व्यस्त शेड्यूल के तहत पांच दिनों में तीन टी20 मैचों के साथ-साथ तीन अलग-अलग शहरों की यात्रा करनी है.
जैमीसन और विलियमसन के अलावा, टी20 सीरीज में खेलने वाले कप्तान टिम साउदी, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल को टेस्ट टीम में भी नामित किया गया है.
लॉकी फर्ग्युसन टीम में शामिल
स्टीड ने यह भी बताया कि टीम के सभी 13 सदस्यों को टी20 में खेलने का मौका मिलेगा और यह हमारे ऊपर है कि हम खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन कैसे करते हैं, विशेष रूप से हमारे लिए आने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज अहम होगी, जिसकी तैयारी एक हफ्ते पहले शुरू की जाएगी.
स्टीड ने उल्लेख किया कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट की वजह से टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे, भारत के खिलाफ पहले टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि बुधवार को लॉकी के खेलने की पूरी संभावना है. उन्हें फिर से खेलते देखना शानदार रहेगा. वह अपनी चोट से ठीक हो गए हैं जो उन्हें विश्व कप की शुरुआत में लगी थी, इसलिए यह हमारे लिए खुशी की बात है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बुरी यादें भुलाकर नई शुरुआत करने उतरेगा भारत, जानिए Probable Playing 11
स्टीड को उम्मीद है कि भारत अपने घरेलू हालात में काफी मजबूत होगा. वे अभी भी एक मजबूत टीम हैं. उन्हें राहुल द्रविड़ के रूप में एक नया कोच मिला है.
मैं जानता हूं कि आमतौर पर जब कोई नया कोच बोर्ड में आता है तो खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए उन्हे प्रभावित करते हैं. मैं निश्चित रूप से भारत से उम्मीद करता हूं कि वे हमारे खिलाफ अच्छा खेलेंगे. हमें बस सकारात्मक रहकर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.