नई दिल्ली: आईपीएल के 39 मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को सात विकेट से हरा दिया है. नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में बड़ी आसान सी जीत हासिल कर ली. आपको इस मैच का पूरा हाल बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया. मैच का स्कोर इस प्रकार रहा...


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)


एन जगदीशन पगबाधा बो शमी 19
रहमनुल्लाह गुरबाज का राशिद बो नूर अहमद 81 शार्दुल ठाकुर का मोहित बो शमी 00
वेंकटेश अय्यर पगबाधा बो लिटिल 11
नितीश राणा का तेवतिया बो लिटिल 04
रिंकू सिंह का लिटिल बो नूर अहमद 19
आंद्रे रसेल का तेवतिया बो शमी 34
डेविड वीज नाबाद 08


अतिरिक्त : 03


कुल (20 ओवर में, सात विकेट पर) 179


विकेट पतन: 1-23, 2-47, 3-84, 4-88, 5-135, 6-156, 7-179


गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी


मोहम्मद शमी 4-0-33-3
हार्दिक पंड्या 3-0-34-0
राशिद खान 4-0-54-0
जोश लिटिल 4-0-25-2
नूर अहमद 4-0-21-2
मोहित शर्मा 1-0-12-0


सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां सात विकेट पर 179 रन बनाए. गुरबाज ने 39 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं.


गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा नूर अहमद (21 रन देकर दो) और जोश लिटिल (25 रन देकर दो) ने भी विकेट हासिल किए. आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुरबाज की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत के दम पर पावर प्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए. हार्दिक पंड्या का स्वयं नई गेंद संभालने का फैसला सही साबित नहीं हुआ.


पहले एन जगदीशन (15 गेंदों पर 19 रन) ने उन पर लगातार तीन चौके जमाए जबकि गुरबाज ने उनके अगले ओवर में दो छक्के लगाए. गुरबाज ने इसके बाद शमी और अफगानिस्तान के अपने साथी राशिद पर भी छक्के जमाए. इस बीच शमी ने जगदीशन को पगबाधा और शार्दुल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. केकेआर का शार्दुल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वह खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद रन गति कुछ धीमी पड़ी लेकिन गुरबाज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे.


लिटिल ने इस बीच कसी हुई गेंदबाजी की तथा वेंकटेश अय्यर (11) और कप्तान नितीश राणा (चार) को तीन गेंदों के अंदर आउट करके केकेआर का मध्यक्रम झकझोर दिया. गुरबाज और रिंकू सिंह ने बीच-बीच में ढीली गेंदों पर लंबे शॉट लगाए जिससे केकेआर बीच के नौ ओवर में 73 रन बनाने में सफल रहा. गुरबाज हालांकि इसके बाद हम वतन नूर अहमद और राशिद के प्रयासों से पवेलियन लौट गए. लेग स्पिनर नूर अहमद ने उसके बाद रिंकू की पारी का भी अंत किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए. रसेल ने राशिद पर दो छक्के लगाए. उन्होंने शमी की पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले इस गेंदबाज पर छक्का और चौका लगाया. डेविड वीज आठ रन बनाकर नाबाद रहे.


गुजरात टाइटंस (GT)


रिद्धिमान साहा का हर्षित राणा बो रसेल 10
शुभमन गिल का रसेल बो नारायण 49
हार्दिक पांड्या एलबीडब्लयू बो हर्षित राणा 26
विजय शंकर नॉट आउट 51
डेविड मिलर नॉट आउट 32


अतिरिक्त : 12 


कोलकाता की गेंदबाजी


हर्षित राणा 3-0-25-1
आंद्रे रसेल 3-0-29-1
वरुण चक्रवर्ती 4-0-42-0
सुयश शर्मा 4-0-37-0
सुनील नारायण 3-0-24-1
नीतीश राणा 0.5-0-14-0


(इनपुट- भाषा)


इसे भी पढ़ें- MI vs RR Match Priview: मुंबई के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकना होगी चुनौती, रोहित को करनी होगी वापसी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.