नई दिल्लीः भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. लगातार बढ़ते जा रहे मामले और मौत के जारी सिलसिले के बीच IPL खेला जा रहा था. लेकिन कई टीमों के खिलाड़ियों के संक्रमित होने और लगातार आलोचना होने के बाद IPL को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. बोर्ड के इस फैसले के बाद जहां देशभर में IPL फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं सेलेब्स ने भी अपनी बात रखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस देश को बहुत प्यार करता हूंः पीटरसन


देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि भारत को इस तरह जूझते देखना दिल तोड़ने वाला है. ट्वीट करके पीटरसन ने कहा, ' मैं इस देश से बहुत प्यार करता हूं और इसे इस तरह से जूझते देखना उनके लिए दिल तोड़ने वाला है.



आप इससे बाहर आएंगे. इससे बाहर आते हुए आप मजबूत हो जाएंगे. इस संकट के दौरान भी आपकी दयालुता और उदारता पर से किसी का ध्यान नहीं हटा है.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.