नई दिल्ली: भारत में घुड़सवारी के खेलों में फैन्स का आकर्षण बढ़ाने के लिये टर्फ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नॉर्थएली के साथ ऐतिहासिक करार किया है जिससे न सिर्फ इन खेलों की पहुंच बढ़ेगी बल्कि इसमें होने वाली किसी भी तरह की धांधली पर भी लगाम लग जायेगी. टर्फ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में मौजूद सभी क्लबों में किसी भी तरह की चीटिंग पर रोक लगाने के लिये नेशनल कंबाइन्ड टोटलाइजेटर मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत नॉर्थएली एक ऐसा सिस्टम तैयार करेगा जो सभी क्लब के लिये सेंट्रल सिस्टम के रूप में काम करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोटलाइजर उस सिस्टम की तरह काम करेगा जो घुड़सवारी पर होने वाली सभी लीगल बेटिंग की हिस्सेदारी का कैलकुलेशन और डिस्ट्रिबियूशन कंट्रोल करेगा. इस सिस्टम से घुड़सवारी के खेलों में पहले से ज्यादा पारदर्शिता देखने को मिलेगी और घुड़सवारी के शौकिया लोगों के बीच लोकप्रियता भी बढ़ेगी.


नॉर्थ एली की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली इस तकनीक का नाम फोर्टिस टोटे है जो कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी इस्तेमाल की जाती है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में सभी घुड़सवारी क्लब अपने-अपने पूल का हिसाब निजी स्तर पर करते हैं लेकिन इस तकनीक के आने के बाद सभी क्लब की हिस्सेदारी को एक साथ देखा जा सकेगा.


आपको बता दें कि यह तकनीक भारत में घुड़सवारी और उससे जुड़ी बेटिंग को आगे बढ़ने में मदद करेगा. FortisTOTE को शामिल करने का फैसला वो ऐतिहासिक कदम है जो इस इंडस्ट्री को फिर से जीवित कर देगा. वहीं इस तकनीकी कदम से न सिर्फ इसमें हिस्सा लेने वाले शेयरहोल्डर्स को फायदा होगा बल्कि भारतीय रेसिंग इंडस्ट्री को अंतर्राष्ट्रीय मानकों और ट्रेंड्स तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी.


इसे भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट के लिये भिड़े लोग, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखा अलग क्रेज



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.