नई दिल्लीः टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम बारबाडोस में फंस गई है. बारबाडोस में बेरिल तूफान की वजह से मौसम खराब है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. अटलांटिक में आने वाले इस तूफान की वजह से भारतीय टीम के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है.


करीब 70 सदस्य हैं बारबाडोस में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल टीम इंडिया को आज भारत के लिए निकलना था. इसके लिए उन्हें न्यूयॉर्क की उड़ान पकड़नी थी जहां से वे दुबई होते हुए भारत पहुंचते. लेकिन मौसम खराब होने के कारण एयरपोर्ट बंद है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक सूत्र ने बताया कि बारबाडोस में खिलाड़ियों के अलावा सपोर्टिंग स्टाफ, परिवार और अधिकारियों समेत करीब 70 लोग हैं. 


भारत पहुंचने के बाद टीम इंडिया की पीएम मोदी के साथ भी बैठक हो सकती है. हालांकि अभी इस पर सिर्फ विचार हो रहा है.


चार्टर प्लेन ले सकते हैं किराये पर


क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई करीब 70 लोगों के पूरी भारतीय दल को लाने के लिए एक चार्टर प्लेन किराये पर लेने की भी योजना पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह सक्रिय रूप से सभी चीजें देख रहे हैं. हालांकि इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई की ओर से नहीं बताया गया है.


जय शाह ने टीम को छोड़ने से किया इनकार


एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह की सोमवार सुबह की फ्लाइट थी लेकिन वह नहीं निकले. उन्होंने टीम को अकेले छोड़ने से इनकार कर दिया. वह टीम के साथ ही बारबाडोस से आएंगे. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अमेरिका से एक चार्टर प्लेन की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.