नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चौथे टी20 मैच से पहले इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है. सूर्यकुमार यादव, जो इस वक्त बेहतर फॉर्म में है, ये खबर जरूर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्या
दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार (816) शीर्ष रैंकिंग पर काबिज बाबर आजम (818) से केवल दो रेटिंग अंक पीछे हैं. 


सूर्यकुमार के हैं 816 अंक
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. उनके अब 816 अंक हैं और पांच मैचों की शृंखला में वह 111 रन बना चुके हैं, जिसमें भारत 2-1 से बढ़त बना चुका है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 16 पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सभी तीनों मैच में अर्धशतक जड़े थे. 


पंत की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (29 पायदान के लाभ से 27वें स्थान पर), इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (13 पायदान के फायदे से 31वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोऊ (संयुक्त 37वें स्थान पर) ने भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाये. हेनरिच क्लासेन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (66वें स्थान) भी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं. 


तबरेज शम्सी पहुंचे दूसरे नंबर पर
इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में आठ विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 19 रेटिंग अंक का फायदा मिला, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गये. शम्सी एक पायदान की बढ़त हासिल करने में सफल रहे, लेकिन वह शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जोश हेजलवुड (792 रेटिंग अंक) से 64 रेटिंग अंक पीछे हैं. 


वनडे रैंकिंग में धवन को हुआ फायदा
वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन, न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को भी फायदा मिला. वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान के लाभ से 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं. भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (16वें) और शार्दुल ठाकुर (72वें) भी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं.


यह भी पढ़िएः CWG 2022 Tally- कामनवेल्थ गेम्स में भी कंगाल हुआ पाकिस्तान, भारत ने हर खेल में दी पटखनी


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.