आज से शुरू हो रहा अंडर 19 विश्व कप, जानिए कब-कब हैं भारत के मैच, ये रहा पूरा स्क्वाड
ICC Under 19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत आज से हो रही है. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगा. यह विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहा है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
नई दिल्लीः ICC Under 19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत आज से हो रही है. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगा. यह विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहा है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
11 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
अंडर 19 वर्ल्ड कप में उतर रही भारतीय टीम के कप्तान पंजाब के उदय सहारन हैं. भारत को शनिवार को पहले मैच में बांग्लादेश से खेलना है. ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है. भारत का दूसरा मैच आयरलैंड से 25 जनवरी को है जबकि तीसरा मैच अमेरिका से 28 जनवरी को है. यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा जब बेनोनी में फाइनल खेला जायेगा.
कुल 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर-6 में पहुंचेंगी जिसमें से 12 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. फिर इनसे शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी जो बेनोनी में ही छह और आठ फरवरी को होगा.
ये हैं चार ग्रुप
ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी : अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
एशिया कप में भारत को मिली थी हार
भारतीय टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई शिविरों के बाद यहां आई है और इसने दो ही टूर्नामेंट (एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज) खेले हैं. एशिया कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया जिसमें बांग्लादेश ने उसे चार विकेट से मात दी. उसके बाद हालांकि दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला भारत ने अपराजेय रहकर जीती जिसमें अफगानिस्तान तीसरी टीम थी. फाइनल बारिश की भेंट होने से भारत और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त विजेता रहे.
भारत का अंडर 19 स्क्वाड
उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.