नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्डकप में ज्यादातर मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है. अगले साल फिर से ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

T20 World Cup के आयोजन और इसके रोमांच पर बात हुए आईसीसी ने कई अहम बातें कही हैं. 


आईसीसी के मुताबिक दो साल का टी20 विश्व कप चक्र क्रिकेट के विकास के लिये अच्छा है क्योंकि सभी सदस्य यह प्रारूप खेलते हैं .


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह 2024 से 2031 के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों का ऐलान किया जिसमें हर साल एक टूर्नामेंट खेला जायेगा.


हर दो साल पर टी20 वर्ल्डकप होने से क्रिकेट को फायदा


आईसीसी के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अलग अलग प्रारूप में अलग अलग टूर्नामेंट खेले जाने हैं . हर दो साल में टी20 विश्व कप कराने का फैसला अच्छा है क्योंकि सभी सदस्य इस प्रारूप को खेलते हैं और यह क्रिकेट के विकास के लिये अच्छा रहेगा.


उन्होंने कहा कि यूएई और ओमान में हाल ही में हुआ टूर्नामेंट पांच साल में पहला था. आजकल इतना टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है और हमारे इतने सदस्य इसे खेलते हैं कि यह अंतराल लंबा था. 


ICC के सभी एसोसिएट देश खेलते हैं टी20 फॉर्मेट


उन्होंने कहा कि हम दो साल में एक बार इसे कराना चाहते हैं. यह काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है .छोटा भी है और वनडे प्रारूप में काफी रोचक भी. क्रिकेट विश्व कप के चार साल के चक्र के बीच में यह अच्छा टूर्नामेंट है. चैम्पियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में हुई थी और अब 2025 में खेली जायेगी. 


टॉस की निर्भरता पर आईसीसी का बड़ा बयान


हाल ही में टी20 विश्व कप में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीमें ही जीतती आई. इस बारे में सवाल पूछने पर अलार्डिस ने कहा कि अगली बार ऐसा नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें- ICC ने दिया पाकिस्तान को झटका, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी Update 


उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता है कि जब कोई बात चलन की तरह होने लगती है तो टीमें और विरोधी उसका जवाब तलाशने लगते हैं. अगर ऐसा लगता है कि टॉस जीतने से ही मैच जीते जाते हैं तो मुझे यकीन है कि 12 महीने बाद आस्ट्रेलिया में जब यह टूर्नामेंट खेला जायेगा तो ऐसा नहीं होगा. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.