नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ हुआ. मैदान में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से नचाया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर कथित बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए. हालांकि, मैच के बाद जडेजा कैमरे के सामने आए और उन्होंने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा ने पांच विकेट लिए
जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट लिए, जिनमें मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के कीमती विकेट शामिल थे. जडेजा ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘यह टर्निंग पिच नहीं थी. दूसरी पिचों की तुलना में यह धीमी थी और उछाल भी कम था. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा, इस पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होता है.’


'क्रीज का इस्तेमाल किया'
उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रीज का इस्तेमाल किया, क्योंकि हर गेंद टर्न नहीं हो रही थी. उछाल भी धीमी थी तो मैंने बल्लेबाजों को दुविधा में डाला.’ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रीज से बाहर की तरफ निकलकर और स्टंप के पास गेंद डाल रहा था. ऐसे में बल्लेबाज के बाहर निकलकर खेलने पर विकेट मिलने की संभावना रहती है. लाबुशेन और स्मिथ ने यही गलती की.’


'बल्लेबाजों को गफलत में रखने की थी मंशा'
उन्होंने कहा कि उनकी मंशा यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई इसी गफलत में रहें कि कौन सी गेंद टर्न होती और कौन सी सीधी पड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘विकेट से स्वाभाविक विविधता मिल रही थी लेकिन मैंने भी अलग अलग कोण आजमाए.’ 


जडेजा ने पिछले महीने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर दूसरी पारी के सात विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज अच्छी लय से गेंदबाजी की. गेंद मेरे हाथ में अच्छे से आ रही थी और लैंग्थ भी सटीक थी. मैने स्टंप पर गेंदबाजी की कोशिश की.’ 


पिच से नहीं मिल रहा था टर्नः जडेजा
जडेजा ने कहा कि स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी तोड़ना उनके जेहन में था. उन्होंने कहा, ‘वे रन बनाने की कोशिश में थे और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था. वे अलग अलग चीजें आजमा रहे थे. पिच से टर्न मिल नहीं रहा था और मुझे अनुशासित गेंदबाजी करनी थी ताकि इस साझेदारी को तोड़ सकूं.’ 


(इनपुटः भाषा)


यह भी पढ़िएः India vs Australia Live: अश्विन और पुजारा पवेलियन लौटे, रोहित-कोहली हैं मैदान में


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.