IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर की पिच देखकर डर गये थे भारतीय खिलाड़ी, रोहित सेना की हार पर जानें क्या बोले स्मिथ
IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल में 7-11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल में 7-11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम को भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिये अगले मैच में जीत या ड्रॉ खेलना होगा, वरना उसकी किस्मत का फैसला श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज के हाथ में चली जाएगी.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने निभाई जीत में अहम भूमिका
इंदौर में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को ‘एक असामान्य मैच’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ने जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया. वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम ने होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के अंत तक पूरा प्रदर्शन किया, जिसे उन्होंने नौ विकेट से जीत लिया.
इंदौर टेस्ट जीतने में मैथ्यू कुह्न्मैन और नाथन लियोन की भूमिका प्रमुख रही. एक ने एक पारी में पांच और दूसरे ने एक पारी में 8 विकेट लिए. जबकि उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार 60 रन बनाकर मेहमान टीम को 88 रन की बढ़त दिला दी.
हमने गेंदबाजी में किया अच्छा प्रदर्शन
76 रनों का पीछा करते हुए, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुसेन ने क्रमश: 49 और 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर नौ विकेट की जीत पूरी की और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और साथ ही श्रृंखला स्कोर 2-1 कर दिया.
स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहले दिन टॉस हारने का मतलब गेंदबाजी करना था, जो टीम ने किया और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेष रूप से कुह्न्मैन ने. हमारे सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया. हमने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं. भारत ने बैक एंड में अच्छी गेंदबाजी की. हमें कल कड़ी मेहनत करनी पड़ी, चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. यह अंत में एक संपूर्ण प्रदर्शन था.’
कमिंस की गैर मौजूदगी में स्मिथ ने की कप्तानी
नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं. कमिंस निजी कारणों से स्वदेश चले गए. स्मिथ ने कहा कि उन्हें इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने में मजा आया.
जीत के बाद स्मिथ ने कहा,‘हम पैटी के वापस आने के बारे में सोच रहे हैं, हमारे विचार उसके साथ हैं. लेकिन मैंने इस सप्ताह का आनंद लिया. मुझे दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद है. मुझे लगता है कि मैं बहुत सारी पेचीदगियों को समझता हूं. यह एक ऐसी जगह है जिसका मैं आनंद लेता हूं और मुझे लगता है कि मैंने इस सप्ताह एक अच्छा काम किया है. दृष्टिकोण बहुत समान होगा. हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में होना अच्छा है लेकिन यह सिर्फ खेलने के बारे में है.’
लियोन ने झटके 8 विकेट
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, जिन्हें भारत की दूसरी पारी में 8-64 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, ने कहा कि उनकी विविधताओं में विश्वास ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर लाने में महत्वपूर्ण था.
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: दिनेश कार्तिक के इस गुर के कायल हैं एमएस धोनी, खुद दिग्गज ने किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.