इंदौरः पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि तीसरे टेस्ट में यहां पहले दिन भारत को ‘टर्न और असमान उछाल लेती’ पिच पर पहली पारी में सस्ते में निपटाना आस्ट्रेलिया के भाग्य पलटने में अहम साबित हुआ. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 109 और 163 रन पर सिमट गयी जिससे आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट की जीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले दोनों टेस्ट टीम इंडिया ने जीते
आस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में शुरूआती दो टेस्ट तीन दिन के अंदर गंवा दिये थे. महान क्रिकेटर चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘अहम चीज भारत को पहली पारी में सस्ते में समेटना रही. आस्ट्रेलिया ने ऐसा करके खुद को अच्छी बढ़त हासिल करने का मौका दिया. यह ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं थी लेकिन इस पिच पर यह अच्छी थी और उपयोगी साबित हुई.


दूसरी पारी में आसान नहीं रन बनाना
उन्होंने कहा, फिर दूसरी पारी में उन्हें इतने कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करना पड़ा, हालांकि आस्ट्रेलिया ने एक शुरूआती विकेट गंवा दिया लेकिन फिर टीम ने आक्रामकता बरतने का फैसला किया और जीत हासिल की. चैपल ने कहा, मेरे लिये भारत को पहली पारी में सस्ते में समेटना अहम था और पहले दो टेस्ट मैचों में जो कुछ भी हुआ था, उससे चीजों को बदलने में काफी साहस की जरूरत होती है. 


ये भी पढ़ेंः वरिष्ठ नेताओं को लेकर भाजपा-अन्य पार्टियों में क्या है अंतर, गृह मंत्री शाह ने बताया


उन्होंने कहा कि मेहमान टीम को पता था कि उन्हें दौरे पर चीजों में बदलाव करने के लिये किस चीज की जरूरत है लेकिन पहले दो टेस्ट में उसमें इन्हें अमल में लाने में कमी दिखी. चैपल ने पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड को नहीं चुने जाने के फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार किया और उन्होंने कहा कि अंत में आस्ट्रेलियाई दौरे की चयन समिति को समझ आयी और उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.