नई दिल्ली: IND vs Aus 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस वनडे टीम के कप्तान भी हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रिकी पॉन्टिंग का यह मानना है कि एरोन फिंच के वन डे से संयास के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभाल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन डे संयास ले चुके हैं फिंच 


फिलहाल एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई T-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हालिया घरेलू श्रृंखला के दौरान वनडे मैचों से संन्यास की घोषणा की थी, जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी. भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पोंटिंग को लगता है कि 29 वर्षीय कमिंस नेतृत्व की भूमिका के लिए अच्छे विकल्प होंगे, हालांकि इससे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ेगा. 


कमिंस को अगला वनडे कप्तान मानते हैं पोंटिंग


पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "मुझे लगता है कि अगले वनडे कप्तान पैट कमिंस होंगे. भले ही वे कुछ वजहों से सभी वनडे मैच नहीं खेलते हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनपर काम का बोझ काफी बढ़ गया है. हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी वनडे टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है. साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़ छाड़ करने के बाद लगे प्रतिबंध की वजह से दोनों से उनकी कप्तानी का दायित्व ले लिया गया था.  


स्टीव स्मिथ बन सकते हैं वन डे टीम के कप्तान


पॉन्टिंग ने आगे बोलते हुए कहा "मैं स्टीव स्मिथ के साथ जो हुआ है, उस पर कुछ कहना चाहता हूं. वह अब फिर से टेस्ट उपकप्तान हैं और पहले कप्तान रहे हैं और वास्तव में केप टाउन में पूरे विवाद के केंद्र में रहे थे. अगर पैट कमिंस कभी टेस्ट से चूकते हैं, तो स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच क्रिकेट में फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं."



यह भी पढ़ें: सीरीज से पहले फिंच का बड़ा बयान, विराट कोहली के बारे में कही ये बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.