IND vs AUS: रवि शास्त्री के बयान पर रोहित शर्मा की खरी-खरी, कहा- यह पूरी तरह बकवास...
IND vs AUS: आज (9 मार्च) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी को बकवास करार दिया है.
नई दिल्लीः IND vs AUS: आज (9 मार्च) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी को बकवास करार दिया है.
तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार पर दिया था बयान
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को मिली इस हार पर रवि शास्त्री ने कहा था कि भारतीय टीम थोड़ी आत्ममुग्ध और अति आत्मविश्वास में थी. इसी कारण उन्होंने पहले ही चीजों को तय मान लिया था.
'ऐसा सोचना है बिल्कुल बकवास'
रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीत जाते हैं तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम अति आत्मविश्वास में हैं. यह पूरी तरह से बकवास है क्योंकि आप सभी चार मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
‘आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं. यह उतना ही सरल है. निश्चित तौर पर यह सभी लोग जब अति आत्मविश्वास की बात करते हैं और विशेषकर तब जबकि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें पता नहीं होता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह की चर्चा हुई.’
'सभी मैचों में चाहते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हम सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और अगर यह किसी बाहरी व्यक्ति को अति आत्मविश्वास या ऐसा कुछ लगता है तो वह वास्तव में हमारे लिए मायने नहीं रखता. रवि शास्त्री स्वयं इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और वह जानते हैं कि जब हम खेलते हैं तो हमारी मानसिकता किस तरह की होती है.'
'यह आत्मविश्वास नहीं, बल्कि निर्मम बनने से जुड़ा है'
बकौल रोहित शर्मा, 'यह अति आत्मविश्वास नहीं, बल्कि निर्मम बनने से जुड़ा है. निर्मम ऐसा शब्द है जो प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में आता है और जब विरोधी टीम विदेश दौरे पर हो तो उसे थोड़ा भी मौका नहीं देने से जुड़ा है. जब हम विदेश का दौरा करते हैं तो हम भी ऐसा अनुभव करते हैं.’
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 4th Test: कुछ देर में शुरू होगा चौथा टेस्ट, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.