Ind vs Aus Test: इन आंकड़ों ने बढ़ा दी रोहित-गंभीर की टेंशन! कैसे तीसरा टेस्ट जीतेगा भारत?
Ind vs Aus Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. दो टेस्ट के बाद बराबरी पर चल रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर होगी ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके. लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ये आंकड़े जरूर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का सिर दर्द कर रहे होंगे.
नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. दो टेस्ट के बाद बराबरी पर चल रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर होगी ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके. लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ये आंकड़े जरूर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का सिर दर्द कर रहे होंगे.
छह बार पहली पारी का स्कोर 150 या उससे कम
दरअसल भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी रही है. पिछले एक साल में भारत में और विदेश में खेले गए टेस्ट में छह बार पहली पारी का स्कोर 150 या कम रहा है. रोहित और कोहली ने 2024-25 सत्र में पहली पारी में 6.88 और 10 की खराब औसत से रन बनाए हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन रोहित से कप्तानी पारी का इंतजार है.
रोहित शर्मा को तय करना होगा अपना बल्लेबाजी क्रम
रोहित के पास इतना अनुभव तो है कि वह बखूबी जानते हैं कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे शानदार गेंदबाजों की हर गेंद पर प्रहार नहीं किया जा सकता है. बाजू में खिंचाव के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर रहने के बाद हेजलवुड टीम में लौटे हैं. रोहित सफेद गेंद के बादशाह रहे हैं, लेकिन अगर गाबा में वह अच्छी पारी खेल जाते हैं तो महान क्रिकेटरों में उनका नाम शुमार होगा. इसके लिए सबसे पहले उन्हें अपना बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा.
वह पारी की शुरुआत करेंगे या छठे नंबर पर उतरेंगे, यह उन्हें देखना है क्योंकि ऐसे में अगर टॉप ऑर्डर धीमा खेलता है तो वह पुरानी कूकाबूरा पर आक्रामक खेल सकते हैं. पहले दो टेस्ट में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई के लिए रविंद्र जडेजा बेहतर विकल्प हैं. तेज गेंदबाजी में आकाश दीप के पास विविधता है लेकिन कप्तान रोहित को हर्षित राणा की दिलेरी पसंद है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बल्लेबाजी चिंता का सबब
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है. हेड की हालत आजकल ऋषभ पंत की तरह हो गई है. स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म चिंता का सबब है. मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड में अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह पुराने फॉर्म में नहीं दिख रहे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के पहले स्पैल को सावधानी से खेलना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें कामयाब रहने पर बाकी भारतीय गेंदबाजों से उन्हें इतना खतरा नहीं है.
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test Playing 11: गाबा टेस्ट से बाहर होगा ये सीनियर खिलाड़ी? जानिए रोहित किसे देने वाले हैं मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.