नई दिल्लीः Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल का मानना है कि भारत के खिलाफ टीम का हारना अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ टीम की कमजोरियों को दिखाता है. पैट कमिंस के नेतृत्व में भारत दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने की जरूरत है. साथ ही चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को पिच को लेकर शुरू हुए अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हार से कंगारू टीम की कमजोरियां हुई हैं उजागर'
इयान चैपल ने कहा, ‘पहले टेस्ट मुकाबले ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया. अगर वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस हार से भारत में चुनौती पेश करने की उनकी मानसिक क्षमता प्रभावित नहीं हुई है तो यह उन्हें सीरीज में बने रहे सकते हैं और कम बैक भी सकते हैं. लेकिन वे डगमगाते हैं तो वे बहुत बड़ी परेशानी में पड़ जाएंगे.’ 


पिच में छेड़छाड़ का लगा था आरोप
बता दें कि नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच से पहले भारत को पिच के छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ा था. तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से इस बात का दावां किया गया था कि भारत ने पिच को अपनी स्पिन गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, ताकि भारत को मदद मिल सके. वहीं, इस पूरे मुद्दे पर पूर्व कप्तान का मानना है कि इस पिच पर खेलना किसी भी तरीके से असंभव नहीं था. 


'अन्य पिचों पर भी उठे हैं ऐसे बवाल'
चैपल ने कहा, ‘इस पिच को लेकर शोर बिल्कुल वैसा ही था जैसा कि अन्य पिच को लेकर होता आया है. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक यह पहले दिन के भारतीय लाल मिट्टी के विकेट से ज्यादा कुछ नहीं निकला. इस पिच पर खेलना किसी भी रूप में असंभव नहीं था और टीम के कुछ खिलाड़ियों मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऐसा कर भी दिखाया है लेकिन अफसोस ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में विफल रहा.’ 


'छेड़छाड़ का आरोप कोई नई बात नहीं'
उन्होंने आगे कहा, ‘पिच से छेड़छाड़ को लेकर मीडिया का आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है. खिलाड़ियों को चीजों को नजरअंदाज करना होगा वरना मेहमान टीम पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इस बात पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है कि पिचें कैसे खेलने जा रही हैं और इनसे छेड़छाड़ पर. यह याद रखना होगा कि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना है.’ 


काफी मजबूत है भारतीय टीम
इयान चैपल का मानना है कि भारत की वर्तमान टीम काफी मजबूत है, टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है जो किसी  परिस्थिति में अपनी टीम को जिताने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘हकीकत यह है कि हालिया समय में भारत दुनिया भर में एक बहुत मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ है और उन्हें ये बात भली भांति पता है कि स्वदेश में कैसे जीतना है.’ 


रोहित शर्मा ने खेली थी शानदार पारी
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 212 गेंदों में 120 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही रोहित भारत की ओर से बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना शतक भी पूरा किया. 


'टॉड मर्फी का डेब्यू रहा साहसिक फैसला'
रोहित शर्मा की इस शानदार पारी का हवाला देते हुए इयान चैपल ने कहा, ‘भारत में स्पिन के खिलाफ कमजोर ऑस्ट्रेलिया अगर जल्दी से हालात से सामंजस्य नहीं बैठाती है तो उसका वही हाल होगा जो अन्य मेहमान टीमों का हुआ है.’ चैपल ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को नहीं खिलाने पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘अच्छे स्पिनरों के खिलाफ परेशानी के बावजूद ट्रेविस हेड को बाहर करना आसान नहीं था. केवल सात प्रथम श्रेणी मैच के बाद ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को डेब्यू कराना काफी साहसिक फैसला था.’ 


ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus: फिर फेल हुआ ये ओपनर, दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 से बाहर होना तय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.