नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए स्पिनर एडम जंपा को आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं. आस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर, लेग स्पिनर मिशेल स्वैपसन और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूर्व सहायक कोच भी रहा है ये खिलाड़ी


आस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘‘मैं जंपा को यहां (भारत में) गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता, क्योंकि उसके पास तेजी है. उसके पास पिच से मदद हासिल करने की क्षमता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिस पर मैं नजर रखता हूं कि कौन सा गेंदबाज पिच की मदद से बल्लेबाज को परेशान करता है. मेरा मानना है कि जंपा इस तरह का गेंदबाज है.’’ भारत की तरफ से आठ वनडे खेलने वाले श्रीराम ने कहा कि जंपा भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने यहां तक कि इस बारे में उनसे बात की थी. उन्होंने कहा, ‘‘वह किसी अन्य की तुलना में भारत आने को लेकर अधिक उत्साहित था. वह भारत में टेस्ट मैच खेलना चाहता था. उसने दो महीने पहले दो बार मुझे फोन करके कहा था कि वह टीम में जगह बनाना चाहता है और काफी उत्साहित है.’’ 



न्यू साउथ वेल्स के लिए इस खिलाड़ी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन


श्रीराम ने कहा, ‘‘ इसके लिए उसने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलना शुरू कर दिया था. उसने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, इसलिए दौरे के लिए नहीं चुने जाने से वह काफी निराश है.’’ श्रीराम ने कहा कि आस्ट्रेलिया की असली परीक्षा लंबी अवधि तक स्पिन को उच्च स्तर पर बनाए रखना होगी. उन्होंने कहा, ‘‘आप थोड़ी धीमी गेंद या फिर तेज गेंद कर सकते हो लेकिन आपको पिच से मदद हासिल करनी होती है और इसके लिए आपका एक्शन वास्तव में मजबूत होना चाहिए. अश्विन, रविंद्र जडेजा और नाथन लियोन मुश्किल परिस्थितियों में भी लंबे समय तक अपना एक्शन बनाए रखने में सक्षम हैं. एगर और स्वैपसन के लिए ऐसा करना चुनौती होगी.’’


यह भी पढ़िए: WPL Auction 2023: पहले ही सीजन में सुपरहिट हुआ महिला आईपीएल, नीलामी के लिए 1000 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्टर, जानें कब होगा ऑक्शन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.