IND vs BAN: खत्म होने की कगार पर करियर फिर भी बना उपकप्तान, प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं है पक्की
IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से चटगांव के मैदान पर खेला जाना है, जिससे पहले बीसीसीआई ने भारत की बदलाव भरी टीम जारी कर दी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गये हैं.
वहीं पर मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. भारतीय चयन समिति ने इसके चलते अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है. वहीं जयंत यादव को भी टीम के साथ जोड़ा गया है. इस बीच टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है जो कि चयन समिति की ओर से तय फैसला नजर आ रहा था, हालांकि उपकप्तान को लेकर जिस खिलाड़ी का चयन किया उसने हैरान कर दिया.
अधर में लटका है पुजारा का करियर
दरअसल भारतीय चयन समिति ने बांग्लादेश सीरीज के लिये टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया है जिनका खुद का करियर अभी अधर में लटका हुआ है. साल 2019 के बाद से 3 भारतीय खिलाड़ियों के रन बनाने का ग्राफ नीचे की ओर गिरा था जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है, हालांकि कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है तो वहीं पर रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वहीं पर पुजारा की किस्मत अभी भी अधर में लटकी हुई है. पुजारा जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं तो वहीं पर पिछले 2 सालों में उनकी बल्लेबाजी में रनों का औसत 25 से कम रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज उनके करियर का आखिरी दौरा भी हो सकता है.
फिर भी BCCI ने अचानक बना दिया उपकप्तान
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा का नाम फिलहाल टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल है लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन मैच दर मैच खराब हो रहा है उसे देखते हुए उनका करियर ज्यादा लंबा होता नजर नहीं आ रहा. इतना ही नहीं भारतीय चयन समिति सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कराने की ओर देख रही है. मध्यक्रम में खेलते हुए जिस तरह से इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए साफ है कि अगर वो टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ वैसी पारियां खेल देते हैं तो पुजारा का करियर खत्म होना तय हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: अकेले दम पर बांग्लादेश को तहस-नहस कर देगा ये खिलाड़ी, जानें कौन है ये भारत का मैच-विनर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.