IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका के मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दायें हाथ की उंगली चोटिल होने के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद 51 रन बनाकर अपनी टीम को लगभग जिता दिया था. लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बना पाने के चलते 5 रन से मैच हार गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा ने पूरे किये 500 छक्के


रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 28 गेंदों में 5 जबरदस्त छक्के और 3 बेहतरीन चौके लगाकर नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. 


ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने


रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया था, अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हो गये हैं. रोहित शर्मा ने इस क्लब में पारी के पांचवे छक्के के साथ एंट्री ली और 500 छक्के पूरे किये थे. क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 553 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और अब रोहित शर्मा 500 छक्के के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं.


गौरतलब है कि भारतीय टीम 272 रनों का पीछा करते हुए 266 रन ही बना सकी थी और 5 रन से मैच हार गई. पहले वनडे मैच में भी भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश से हार के बाद भड़के रोहित शर्मा, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.