Ind vs Eng 1st Test: रविंद्र जडेजा OUT या NOT OUT? तीसरे अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
Ind vs Eng 1st Test: हैदराबाद टेस्ट का तीसरा दिन, पहला सेशन.. भारतीय पारी का 120वां ओवर, तीसरी गेंद. इंग्लैंड के स्पिनर जो रूट की गेंद को टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फ्रंट फुट डिफेंस किया, गेंद जडेजा के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. हालांकि जडेजा ने बिना समय गंवाए रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद ने पहले जडेजा के बल्ले को छुआ और उसके बाद उनके पेड पर लगी.
नई दिल्लीः Ind vs Eng 1st Test: हैदराबाद टेस्ट का तीसरा दिन, पहला सेशन.. भारतीय पारी का 120वां ओवर, तीसरी गेंद. इंग्लैंड के स्पिनर जो रूट की गेंद को टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फ्रंट फुट डिफेंस किया, गेंद जडेजा के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. हालांकि जडेजा ने बिना समय गंवाए रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद ने पहले जडेजा के बल्ले को छुआ और उसके बाद उनके पेड पर लगी.
हालांकि तीसरे अंपायर ने फिर से अपने पास मौजूद तकनीक का इस्तेमाल किया और बार-बार फुटेज चेक किया. इसके बावजूद थर्ड अंपायर ये पता नहीं लगा सके कि गेंद जडेजा के पैड्स पर पहले लगी है या बैट पर. काफी देर रिप्ले देखने के बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के साथ जाना सही समझा और रविंद्र जडेजा आउट करार दे दिए गए.
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि रविंद्र जडेजा को अंपायर ने गलत आउट दिया है. फैन्स अंपायर पर अपना गुस्सा निकाल रहे है.
जडेजा OUT या NOT OUT?
अब सवाल है कि जडेजा आउट थे या नहीं. अगर आउट थे तो फिर रिप्ले में क्यों नहीं दिखा और अगर तीसरे अंपायर को ही नहीं पता था कि गेंद पहले जडेजा के बैट पर लगी या पैड तो फिर उन्हें आउट कैसे दिया गया? दरअसल क्रिकेट में मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए थर्ड अंपायर को पर्याप्त सबूत देने की जरूरत होती है और कन्फ्यूजन की स्थिति में अक्सर तीसरे अंपायर मैदानी अंपायर के हक में फैसला देते हैं. मैदानी अंपायर ने जडेजा को आउट दिया था और इसीलिए थर्ड अंपायर कन्फ्यूजन की स्थिति में उसके साथ खड़ा नजर आया.
राहुल और यशस्वी भी शतक से चूके
वैसे जडेजा इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जो हैदराबाद टेस्ट में भारत की तरफ से शतक की ओर बढ़ रहे थे. उनसे पहले ओपनर यशस्वी जयसवाल (80 रन) और केएल राहुल (86 रन) शतक के बेहद नजदीक आकर शतक से चूक गए.
अगर जडेजा शतक पूरा कर लेते हैं तो ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक होता. हालांकि भारत हैदराबाद टेस्ट में बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. चाय काल तक इंग्लैंड 18 रन पीछे है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.