नई दिल्लीः IND vs ENG: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट से तुरंत हट गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को जानकारी दी, 'इस चुनौतीपूर्ण समय में बीसीसीआई और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने कहा- करते हैं समर्थन 
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है. खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है, क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण समय में यात्रा कर रहे हैं.'


'हर जरूरी सहायता देना रखेंगे जारी'
बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता देना जारी रखेगी और जरूरत के मुताबिक सहायता प्रदान करने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि टीम इंडिया इस संवेदनशील समय के दौरान प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है.


इससे पहले अश्विन शुक्रवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के क्लब में शामिल हो गए थे. हालांकि परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते वह तुरंत राजकोट से अपने गृहनगर चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.


पीएम मोदी ने दी थी बधाई
अश्विन के 500 विकेट लेने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको बधाई दी थी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने के असाधारण मील के पत्थर पर बधाई! उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वह आगे और शिखर छूएं, इसके लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.'


अश्विन ने इतिहास में दर्ज कराया नाम
अश्विन ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए और इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए. 37 वर्षीय उस्ताद ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान जैक क्रॉली को विकेट नंबर 500 पर आउट किया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.