IND vs ENG 4th Test: बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत ने आकाशदीप को दिया डेब्यू का मौका, जानें प्लेइंग 11
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है. उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप सौंपी. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी हैं.
नई दिल्लीः IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है.उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप सौंपी. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी हैं.
आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. बुमराह को इस टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. मार्क वुड की जगह ओली रॉबिन्सन आए हैं जबकि स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को मौका दिया गया है.
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर कहा, 'पहले एक घंटे से हमें अंदाजा हो जाएगा कि पिच कैसी होगी, लेकिन यह हमेशा पहले बल्लेबाजी वाला ट्रैक होने वाला था. मेरी गेंदबाजी अच्छी हो रही है, काफी समय हो गया है. हमने पूरी श्रृंखला में जिस तरह से काम किया है उससे मैं खुश हूं और आगे भी ऐसा ही देखने को मिलेगा.'
हम भी पहले बल्लेबाजी करतेः रोहित
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करते. यह थोड़ा सूखा लग रहा है और इसमें कुछ दरारें भी हैं, लेकिन यहां की पिच की प्रकृति यही है. पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे रहे और हमें इसी तरह खेलना होगा. टीम में कई युवाओं पर गर्व है, उन्होंने जिम्मेदारी ली है और चुनौती का डटकर सामना किया है. उन्हें अपने कौशल पर भरोसा है, आगे बढ़ना अच्छी बात है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.