सेमीफाइनल में क्यों जीता इंग्लैंड और क्यों हारा भारत, राहुल द्रविड़ ने कहा-बीबीएल है वजह
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. इंग्लैंड की हाथों मिली इस हार पर टीम के मुख्य कोच का मानना है कि इंग्लैंड की खिलाड़ियों को बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का फायदा मिला.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. इंग्लैंड की हाथों मिली इस हार पर टीम के मुख्य कोच का मानना है कि इंग्लैंड की खिलाड़ियों को बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का फायदा मिला.
'इंग्लैंड को मिला BBL में खेलने का लाभ'
भारतीय टीम को मिली हार के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैच में विजेता टीम इंग्लैंड को BBL में खेलने का लाभ मिला है. निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं और निश्चित रूप से यह इस टूर्नामेंट में दिखाई भी दिया है, जो आमतौर काफी मुश्किल होता है.’
विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता BCCI
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत मुश्किल है, क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सत्र के दौरान ही होते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण है. हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है.’
'हमारे सत्र के मध्य में होती है बीबीएल'
दरअसल बीबीएल का आयोजन उसी समय होता है जब भारत में रणजी ट्राफी करायी जाती है, इसलिए किसी युवा खिलाड़ी को इसमें खेलने का कोई मौका नहीं मिलता है. खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का मौका देने से भारत में घरेलू टूर्नामेंट खत्म हो जायेंगे. राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ‘असल बात यह है कि बीबीएल हमारे सत्र के मध्य में होती है, और आप सभी भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हैं. अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हैं, तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पायेगा. हमारी घरेलू ट्राफी, हमारी रणजी ट्राफी खत्म हो जायेगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जायेगा.’
सलामी बल्लेबाजों ने खेली धुआंधार पारी
बता दें कि इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं. वह इसमें मेलबर्न, रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं, जोस बटलर भी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज यहां इसी मैदान पर स्थानीय टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ भी खेल चुके हैं. परिणामस्वरूप जब इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए तो बिना विकेट गवाए महज 16 ओवर में 169 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया. इस दौरान जोस बटलर ने नाबाद 80 रनों की तो वहीं, हेल्स ने नाबाज 86 रनों की धुआंधार पारी खेली.
ये भी पढे़ंः फाइनल के बाद मिलेगी शाबासी, भरत से मिली जीत पर इंग्लैंड के कप्तान का बयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.