IND vs ENG: पहले ODI में हार से खुश है अंग्रेज खिलाड़ी, कहा- इससे अच्छा कुछ नहीं
एक तरफ जहां इस हार की वजह से पूरी इंग्लिश टीम देशवासियों के निशाने पर है तो वहीं टीम के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली इस हार में भी खुशी खोज रहे है.
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के फैंस को उम्मीद की उनकी टीम वनडे सीरीज में वापसी करेगी और भारतीय टीम को टक्कर देगी लेकिन वनडे सीरीज में भी उनके हाथ निराशा ही लगी.
पहले वनडे में टीम इंडिया ने अंग्रेजों का 10 विकेट से धूल चटा दी. एक तरफ जहां इस हार की वजह से पूरी इंग्लिश टीम देशवासियों के निशाने पर है तो वहीं टीम के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली इस हार में भी खुशी खोज रहे है.
इंग्लैंड की हार में भी मोईन अली ने खोजी खुशी
मोईन अली का मानना है कि टी20 और पहले वनडे में भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिये अच्छी है क्योंकि कई बार हार से अधिक सबक सीखने को मिलता है. भारत के हाथों पहले वनडे में 10 विकेट से मिली हार के बाद मोईन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.
हारने से सबक मिलता है अली
इससे पहले टी20 श्रृंखला भारत ने 2- 1 से जीती थी. मोईन ने पत्रकारों से कहा कि हम कुछ मैच हार गए जो हमारे लिये अच्छा है. आस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे. इसके यह मायने नहीं है कि हम अभी जीतना नहीं चाहते. कई बार हारना भी अच्छा होता है क्योंकि उससे सबक सीखने को मिलता है.
नये कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड की यह पहली श्रृंखला थी. मोईन ने कहा कि वह ठीक है और टीम भी ठीक होगी. कुछ बदलने या घबराने की जरूरत नहीं है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं और हमें बस एक इकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. हम विश्व कप जीत चुके हैं. हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जिनकी वापसी से टीम मजबूत होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.