नई दिल्लीः Ind vs Esp Hockey, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए स्पेन के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी. सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब हुई थी. वहीं स्पेन को अपने सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड से करारी हार मिली थी. अब दोनों टीमें गुरुवार को तीसरे स्थान के लिए आमने-सामने होंगी.


भारत ने टोक्यो में भी जीता था कांस्य पदक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने ओलंपिक खेलों में अपना दूसरा लगातार सेमीफाइनल गंवाया है. इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत को बेल्जियम से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में पदक जीतने का चार दशक पुराना सूखा खत्म किया था.


अब भारतीय टीम को जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का गम भुलाना होगा. साथ ही उसका लक्ष्य पी आर श्रीजेश और देश के लिए कांसे के तमगे के साथ लौटने का होगा.


भारत बनाम स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच


भारत और स्पेन के बीच हॉकी का मुकाबला 8 अगस्त (गुरुवार) को शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटने के बाद अब आखिरी मैच भारत को उसी स्पेन से खेलना है जिसे 4-3 से हराकर मास्को ओलंपिक 1980 में 8वां और आखिरी गोल्ड मेडल जीता था.


कब और कहां देखें भारत बनाम स्पेन मैच


पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए भारत और स्पेन के बीच हॉकी के मुकाबले का टीवी पर प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी जिसे आप मुफ्त में देख सकते हैं.


पदक जीतने का आखिरी मौकाः श्रीजेश


वहीं गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटने के बावजूद गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि अब उनके पास आखिरी मौका है और पदक अभी भी जीता जा सकता है. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह मेरे नहीं, देश के लिए है. यह 19 खिलाड़ियों और कोचों के लिए है. हमारे पास पदक जीतने का आखिरी मौका है. इस मैच में जो कुछ हुआ, उसे भुलाकर खेलना है. सभी खिलाड़ियों को यह सोचकर उतरना होगा कि देश के लिए पदक जीतने का यह आखिरी मौका है.'


यह भी पढ़िएः Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, कहां- मां... मेरी हिम्मत टूट गई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.