नई दिल्लीः Ind vs Nz 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे से भिड़ेंगी. भारत पहला मैच हारने के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे है और पहली बार हार्दिक कप्तानी में सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 रन से भारत को मिली थी हार
ऐसे में आज के मैच में भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. पहले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था, जबकि मुख्य गेंदबाज भी लचर प्रदर्शन करते दिखे थे. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक महंगे साबित हुए, जबकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने घुटने टेकते नजर आए. नतीजतन, भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.


इस मैच में भारतीय टीम पहले मैच की कड़वी यादों को भुलाकर मैदान में कमाल करने के लिए उतरेगी. हालांकि, रांची में हुए पहले मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत की हार का अंतर कम हुआ.


मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ को करना पड़ेगा इंतजार
माना जा रहा है कि गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भी अभी मुकेश कुमार को डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, पृथ्वी शॉ की भी टीम में वापसी मुश्किल है. हार के बावजूद हार्दिक पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान में उतर सकते हैं. 


ईशान और हुड्डा की फॉर्म चिंता का सबब
शुभमन गिल वनडे में बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन टी20 में वह इसे बरकरार नहीं रख पाए. उन्होंने अब तक केवल चार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं और उन्हें आगे मौका दिया जाना तय है, लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता ईशान किशन और दीपक हुड्डा की फॉर्म है.


हुड्डा का 13 पारियों में औसत सिर्फ 17.88 का
किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद वह इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए. सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उसके बाद 37, 2, 1, 5, नाबाद 8, 17 और 4 रन की पारियां खेली हैं. हुड्डा भी ‘पावर हिटर’ के रूप में खास सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. पिछली 13 पारियों में उनका औसत केवल 17.88 है. 


भारत की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी.


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी.


यह भी पढ़िएः IND vs AUS: कैसे लौट सकता है ऑस्ट्रेलिया का पुराना दौर, पूर्व कंगारू स्पिनर ने सुझाया रास्ता


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.