IND vs NZ: पिछले कुछ समय में सेंट्रल करार छोड़कर विदेश में खेली जाने वाली टी20 लीग में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है जिसके चलते यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कीवी टीम के खिलाड़ी अपने देश के लिये खेलना नहीं चाहते हैं. अब इस मुद्दे को लेकर कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि ऐसा नहीं है बल्कि उनकी टीम के खिलाड़ियों के पास अपने देश के लिये काफी प्रेरणा है जिसके चलते वो अभी भी विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में खेलने के लिये प्रेरित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के लिये नहीं खेलने पर फर्ग्युसन ने तोड़ी चुप्पी


उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम ने पिछले साल अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिये ताकि दुनिया भर में टी20 लीग खेल सकें. 


यह पूछने पर कि क्या इससे न्यूजीलैंड में टी20 क्रिकेट पर असर पड़ेगा, फर्ग्युसन ने कहा ,‘मेरे पास इसका जवाब नहीं है . लेकिन आपको उन खिलाड़ियों को समझना होगा जो कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. लेकिन मुझे पता है कि वे अभी भी न्यूजीलैंड के लिये खेलना चाहते हैं . इसके लिये संतुलन बनाने की जरूरत है . मेरे से ऊपर बैठे लोग इस पर काम करेंगे. एक खिलाड़ी के नजरिये से देखें तो हमें न्यूजीलैंड के लिये खेलना पसंद है. हर बच्चे का सपना होता है कि वह देश के लिये खेले.देश के लिये खेलने की प्रेरणा कम नहीं है.’ 


हार्दिक की कप्तानी के फैन हैं फर्ग्युसन


पिछले साल आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिये खेलने वाले फर्ग्युसन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा ,‘पहले ही दिन से मैं उनका काफी सम्मान करता हूं . वह केन विलियमसन की तरह है जिसके पास हर खिलाड़ी के लिये समय है . वह भारत के लिये अच्छा खेल रहा है और असाधारण कप्तान है .वनडे श्रृंखला चुनौतीपूर्ण थी . पहले वनडे में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे में दोहरा नहीं सके . तीसरे वनडे में हमने कड़ी टक्कर दी थी.’ 


भारत से वनडे श्रृंखला 3-0 से हारने के बाद टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है. गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है जिसमें जीत हासिल करने वाली सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाएगी.


इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित के साथ कौन करेगा टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज, नेट्स पर लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.