IND vs PAK मैच से पहले गैरी कर्स्टन बोले- यह बड़ा मुकाबला, बताया क्या होगी बाबर की टीम की रणनीति
IND vs PAK, T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह किसी भी अन्य तरह का मैच है. मुझे पता है इस तरह के मुकाबलों को कैसे डील करना होता है. वहीं पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि यह एक बड़ा मैच है.
नई दिल्लीः IND vs PAK, T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या इस मैच को लेकर टीम की कोई अलग उम्मीदें हैं? कुछ अलग दांव पर लगा है? क्या नींद सही से आ रही है या अभ्यास के दौरान कैसा लग रहा है? क्या थोड़ी सी नर्वसनेस है? रोहित ने इन सभी सवालों के जवाब में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
'इसे एक अन्य मैच की तरह ही लूंगा'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'पिछले सात महीनों में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. हमने उनके खिलाफ एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेला था और अब टी20 वर्ल्ड कप की बारी है. पहले ऐसा होता था कि हम उनके खिलाफ चार साल में एक बार खेलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैं इसे एक अन्य मैच की तरह ही लूंगा. मुझे पता है कि ऐसे मैच से डील करने का सबका तरीका अलग-अलग होता है.'
आपको हर ओवर जीतना होता हैः रोहित
रोहित ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर मैं सोच रहा हूं कि मैं वर्तमान में रहूं और ओवर दर ओवर फैसला करूं ना कि आखिरी स्कोर या लक्ष्य के बारे में सोचूं. मुझे ये भी पता है कि अलग-अलग कप्तान अलग-अलग तरीके से सोचते हैं. लेकिन आप यहां पर ज्यादा कुछ नहीं सोच सकते हैं क्योंकि यह खेल हर ओवर में बदलता है. आपको हर ओवर जीतना होता है और फिर अगले ओवर की ओर बढ़ना होता है.'
गैरी कर्स्टन हैं पाकिस्तान के कोच
पाकिस्तान के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन 2011 वनडे विश्व कप के दौरान भारत के कोच थे. तब सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. वह कुछ दिन पहले तक गुजरात टाइटंस के भी कोच थे और उन्होंने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका कोई इनपुट काम आएगा तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसकी जरूरत नहीं है.
कर्स्टन ने कहा, 'आपका सवाल अच्छा है लेकिन मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी एक-दूसरे के बारे में इतना तो जानते हैं कि कौन कैसा खेलता है. अंत में हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम सही क्रिकेट खेलें. इस मैच में पिच और हालात की बड़ी भूमिका होगी, हमें उसके अनुसार ही खेलना होगा.'
'भारत-पाक मैच थोड़ा अलग होता है'
हालांकि कर्स्टन ने स्वीकार किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच थोड़ा अलग जरूर होता है. उन्होंने कहा, 'यह मैच थोड़ा और अलग है क्योंकि यह भारत या पाकिस्तान में नहीं खेला जा रहा है. मैं सुबह स्टेडियम के पास ड्राइव कर रहा था तो मुझे पता चल गया कि इस मैच में माहौल कुछ अलग होगा. यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि दूसरे देशों में भी इन दोनों देशों का समर्थन करने के लिए बहुत से फैंस मौजूद हैं.'
यह एक बड़ा मैच हैः गैरी कर्स्टन
रोहित के उलट कर्स्टन ने कहा, 'हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि यह एक बड़ा मैच है, लेकिन यह भी है कि क्रिकेट को क्रिकेट के तौर पर खेला जाना चाहिए. आपको हर एक मैच अच्छा खेलना होता है, गेंद को सही जगह पर मारना होता है, पर्याप्त रन बनाने होते हैं, कैच पकड़ने होते हैं और अच्छी फील्डिंग करनी होती है. मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट इससे इतर कुछ बदला है, हां फॉर्मेट के हिसाब से थोड़ी-बहुत तब्दीलियां तो आती हैं. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हमारे जीतने के मौके ज्यादा होंगे.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.