नई दिल्लीः Women's T20 WC 2023: टी20 वर्ल्ड कप में भारत आज (12 फरवरी) अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इस दौरान टीम इंडिया का सामना केप टाउन के न्यूलैंड्स में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को हराकर करना चाहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का पलड़ा है भारी
बता दें कि दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. इन 13 मैचों में भारत ने 10 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान मात्र तीन ही मैच जीत पाया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अभी तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आई है. इनमें 4 मुकाबलों के नतीजे भारत के पक्ष में रहे हैं तो 2 मुकाबले पाकिस्तान के खाते में गए हैं. 


ग्रुप-बी में शामिल है दोनों टीमें
साउथ अफ्रीका में जारी टी20 वर्ड कप में दोनों टीमें ग्रुप-बी में शामिल हैं. वहीं, इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी शामिल हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप से टॉप दो टीमों को सेमीफाइनल में खेलने का मौका दिया जाएगा. 


भारत के पक्ष में दिख रहे हैं आंकड़े
वैसे, सभी आंकड़े भारत के पक्ष में दिख रहे हैं. अगर भारत के टी20 इंटरनेशल रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान 7वें पायदान पर है. पिछले एक साल में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी पाकिस्तान की तुलना में काफी अच्छा रहा है. 


टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.


पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन.


ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: कैमरामैन की इस करतूत से नाराज हुए रोहित शर्मा, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.