India vs South Africa 2022, 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है, जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करती नजर आयेगी. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम ने अब तक के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर अब तक एक भी टी20 सीरीज में जीत नहीं हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच को लेकर फैन्स के बीच भी अलग तरीके का जोश देखने को मिल रहा है, जिसका असर यहां पर मिलने वाली टिकट पर भी नजर आया. नतीजन रविवार को यहां खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. बीसीसीआई के एक एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


हाथों-हाथ बिकी सारी टिकट 


असम क्रिकेट संघ (एसीए) के सचिव देवजीत सेकिया ने शुक्रवार को को बताया कि जिस पारदर्शी तरीके से टिकट बेचे गए उससे क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह भी बढ़ा है. 


उन्होंने कहा, ‘हम स्टेडियम के खचाचक भरा होने की उम्मीद कर रहे हैं. लगभग 38 हजार सीटों में से 21 हजार 200 टिकट आम जनता के लिए थे और टिकट दो चरणों में ऑनलाइन बेचे गए थे. टिकट कुछ ही समय में बिक गए.’’ 


स्टेडियम में नजर आ सकते हैं करीब 40 हजार दर्शक


अन्य 12 हजार टिकट जिला संघों के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराए गए और उन्हें काउंटरों पर बेचा गया. 


सेकिया ने कहा, ‘आमतौर पर जिलों को भेजे गए 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके वापस आ जाते हैं. इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास वापस आए हैं.’ 


दुर्गा पूजा के चलते बढ़ाई गई है सुरक्षा


उन्होंने कहा कि बाकी टिकट राज्य संघों को भेजे जाते हैं और कुछ विशेष मेहमानों और आमंत्रित लोगों को मानार्थ पास के रूप में दिए जाते हैं. गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम की क्षमता 39 हजार 500 दर्शकों की है 1,500 सीट ऐसी हैं जहां से मैदान का दृश्य नहीं दिखता. सेकिया ने कहा कि जनवरी 2020 में यहां पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद लोगों में आगामी मैच को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का ध्यान सभी एजेंसियों के साथ मिलकर रखा जा रहा है. 


उन्होंने कहा, ‘मैच का दिन दुर्गा पूजा के बीच में है और सभी पहलुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.’


इसे भी पढ़ें- RSWS 2022: लगातार दूसरी बार देखने को मिलेगा 2011 विश्वकप का रिप्ले, फाइनल में भारत से भिड़ेगा श्रीलंका



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.