नई दिल्लीः IND vs SA Predicted Playing 11: मंगलवार 12 दिसंबर यानी आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेरहा में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच रविवार 10 दिसंबर को खेला जाने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से बिना टॉस किए ही मैच को रद्द करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैंपियन बनने के लिए जीतने होंगे दोनों मैच 
ऐसे में अब तीन मैचों की सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे और दोनों में से किसी भी टीम को चैंपियन बनने के लिए दोनों मुकाबलों का जीतना जरूरी है. ऐसे दोनों टीमें आज के मैच को तो हर हाल में जीतना चाहेंगी. लिहाजा गकेबेरहा की पिच पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. 


साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे हैं मुकाबले
बता दें कि ये सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों देशों के बीच हो रहे ये मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. 


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन


टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवनः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.


साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवनः एडम मार्करम, रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आदिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी.


ये भी पढ़ेंः क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा IND vs SA T20 सीरीज का दूसरा मैच? जानें गकेबेरहा की मौसम रिपोर्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.