नई दिल्लीः Ind vs SA Dream11 Prediction Today: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला रात 8.30 बजे से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर होगा. इस मुकाबले के लिए अगर आप अपनी फैंटेसी टीम बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में आप अपनी टीम इस तरह से बना सकते हैं जिसमें ऐसे खिलाड़ी हो जिनके इस मुकाबले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने के चांस हों.


कैसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम


साथ ही अपनी फैंटेसी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को रखें, जो दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हों. इसके लिए टॉस के बाद दोनों ही टीमों की ओर से घोषित प्लेइंग 11 को क्रॉस चेक कर लें. इसमें देखें कि आपने अपनी फैंटेसी 11 में जो खिलाड़ी लिए हैं वो ये मुकाबला खेल रहे हैं या नहीं.


क्या हो सकती है रणनीति


फैंटेसी टीम बनाते समय कई लोग इस तरह की रणनीति अपनाते हैं कि वे एक से ज्यादा टीमें बनाते हैं. इसके पीछे उनकी मंशा होती है कि उनकी कोई न कोई टीम ज्यादा से ज्यादा फैंटेसी प्वाइंट्स हासिल कर ले. इसमें वे अलग-अलग फैंटेसी टीमों में अलग-अलग खिलाड़ी और कप्तान चुनते हैं. कप्तान और उपकप्तान उन्हें चुना जाना चाहिए जिनके मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के चांस हों.


Ind vs SA 4th T20 Dream11 Prediction


विकेटकीपर
हेनरिक क्लासेन


बैटर
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, एडन मार्करम, अभिषेक शर्मा


ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, मार्को यानसेन


बॉलर
रवि बिश्नोई, गेराल्ड कोएट्जी, अर्शदीप सिंह


कैप्टनः सूर्यकुमार यादव, उपकप्तानः मार्को यानसेन


India vs South Africa 4th T20 Dream11 Prediction


विकेटकीपर
संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन


बैटर
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, एडन मार्करम


ऑलराउंडर
मार्को यानसेन, हार्दिक पांड्या


बॉलर
वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएट्जी


(Disclaimer: यहां फैंटेसी क्रिकेट खेलने की कोई सलाह नहीं दी गई है. यह दी गईं सूचनाएं सिर्फ जानकारी के लिए हैं. इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है. कृपया जिम्मेदारी और अपने जोखिम पर खेलें.)


यह भी पढ़िएः Ind vs SA: मुफ्त में कहां मिलेगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 का मजा, जानें पिच रिपोर्ट भी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.