नई दिल्लीः Ind vs SA 4th T20 Where to Watch Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज में 2-1 से आगे भारतीय टीम अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को कब्जाने की कोशिश करेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर पर खत्म करने की होगी. इस दिलचस्प मुकाबले का भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन ये मुकाबला आप कब और कहां देख सकते हैं. जानिए यहांः


कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच लाइव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क पर होगा. वहीं इस मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है.


ये मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में होगा. इसकी दर्शक क्षमता 34 हजार है. इस स्टेडियम में कई यादगार मैच हुए हैं. भारतीय टीम ने इसी मैदान पर 2003 वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 पिच रिपोर्ट


वांडरर्स मैदान की पिच की बात करें तो इस पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी ज्यादा मुफीद है. ये पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है. इसलिए शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलने की रणनीति बल्लेबाजों को मदद देती है. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाडः 


भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल.


दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.