नई दिल्लीः IND vs SA Test Series:  मंगलवार 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी की टीम में वापसी हो रही है. इस पर टीम के हेड कोच शुकरी कोनराड का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से भारत अपने टेस्ट अभियान के फाइनल फ्रंटियर को जीतने में नाकाम रहेगा. हेड कोच का कहना है कि उनके तेज गेंदबाज मैच में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करेंगे. ऐसे में भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'तरोताजा और आक्रामक होंगे रबाडा-एनगिडी'
शुकरी कोनराड ने कहा, ‘मैच में रबाडा और एनगिडी तरोताजा और आक्रामक होंगे. मैं हमेशा तरोताजा रहने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं. उन्हें अगर घरेलू मैचों में खेलना का मौका मिलता तो अच्छा होता, लेकिन यही जीवन है. हर किसी को कोई रास्ता ढूंढना होता है. मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि वे बिना अभ्यास मैच के भारत के खिलाफ खेलेंगे. रबाडा और लुंगी 15 सदस्यीय टीम में हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. हम चयन के बारे में कोई  निर्णय कल लेंगे. उम्मीद है, कल सुबह हमारे पास चयन के लिए 15 लोगों की पूरी टीम होगी.’


रबाडा को एड़ी में लगी थी चोट
बता दें कि एड़ी में चोट की वजह से कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया था. वहीं, एनगिडी टखने में चोट की वजह से इंटरनेशनल टी20 से बाहर हो गए थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज में अब दोनों की वापसी हो रही है. इसके लिए दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार दोपहर को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में जमकर अभ्यास किया. 


एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत
गौरतलब है कि टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में अपना एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस पर उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से उस गौरवपूर्ण रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत जीतने में सफल न हो. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह इस साल की सबसे बड़ी श्रृंखला है. भारत ने इसे फाइनल फ्रंटियर बनाया है लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे कि वे इसमें सफल ना हो.’ 


'विराट का विकेट होगा कीमती'
बता दें कि दोनों देशों के टेस्ट इतिहास के पिछले 31 वर्षों से अधिक समय से विराट कोहली के अलावा टीम के किसी भी बल्लेबाज का 50 का नहीं रहा है. इस पर कोनराड ने कहा, ‘कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि विराट दुनिया में जहां भी खेलेंगे उनका विकेट सबसे कीमती होगा. लेकिन कोहली के अलावा भी भारत के पास एक शानदार बल्लेबाजी लाइनअप है. रोहित शर्मा, युवा शुभमन गिल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है.’ 


ये भी पढ़ेंः IPL 2024: शार्दुल ठाकुर का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उमड़ा प्यार, बताया- मुश्किल हालात में...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.