IND vs SL Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर हो जाने के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया और नई समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. हालांकि जब तक नई चयन समिति अपना काम संभाल नहीं लेती तब तक टीम के सेलेक्शन से जुड़े कामों की देख रेख वर्तमान समिति करती रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली भारतीय टीम का चयन करेगी, जो कि उनके कार्यकाल का आखिरी काम होगा.


श्रीलंका के खिलाफ दो टीमों का होगा सेलेक्शन


बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी घरेलू श्रृंखला के लिये सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन करेगी क्योंकि नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पायेगा. उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे. 


इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी. अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.’ 


कोहली को दिया जा सकता है ब्रेक


ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है. भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया. 


अधिकारी ने कहा, ‘चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है.उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्रॉफी के पहले दो दौर के मैच भी. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिये मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक दो महीने का विस्तार मिला है.’ 


नई चयन समिति में इन दिग्गजों ने किया आवेदन


चेतन और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने चयनकर्ताओं के पद के लिये फिर आवेदन किया है जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत के वार पर बांग्लादेश का पलटवार, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ढाका टेस्ट, जीत-हार के बीच 6 विकेट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.