IND vs SL: भारत से मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार पर गुस्साया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, टीम मैनेजर से मांगा 5 दिन के अंदर जवाब
IND vs SL: श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के हाथों तीसरे और आखिरी वनडे में विश्व रिकॉर्ड अंतर से हारने पर टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज जीत कर एशियाई चैम्पियन्स का सूपड़ा साफ कर दिया. भारत ने न सिर्फ श्रीलंका को सीरीज में एकतरफा मात दी बल्कि सीरीज के आखिरी मैच में विरोधियों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी (रनों के अंतर के मामले में) विजय हासिल की. वहीं 317 रनों से हार का सामना करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस समय सकते में है और उसने टीम पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मांगी हार के कारणों पर रिपोर्ट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में टीम के मैनेजर से पांच दिन के अंदर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार मिलने के पीछे के कारणों पर एक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि तिरुवनंतपुरम में खेले गये आखिरी मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली (166*) और शुबमन गिल (116) की शतकीय पारियों के दम पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 22 ओवर ही खेल सकी और 73 रन के स्कोर पर सिमट गई.
श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी किये गये बयान के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर से भारत के हाथों आखिरी वनडे में मिली भारी हार पर रिपोर्ट देने के लिये कहा है. रिपोर्ट में कप्तान, मुख्य कोच, चयन समिति और टीम मैनेजर की इस हार के बारे में प्रतिक्रिया बताने को कहा गया है.
5 दिन में मैनेजर को देना है जवाब
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजर से पांच दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने के लिये कहा है ताकि टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा की जा सके. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में एक पांच सदस्यीय समिति बनाकर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के कारणों की पड़ताल करने के लिये कहा गया था. समिति को इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले कि खराब प्रदर्शन का चयन प्रक्रिया से कोई सरोकार है जो ‘बॉर्न अगेन’ पंथ से प्रभावित है.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें- बिहार सरकार के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शुरू किया मौन उपवास, किसानों की पिटाई से हैं नाराज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.